Get App

BIMA Vistaar: एक ही पॉलिसी में पाएं लाइफ से लेकर हेल्थ और प्रॉपर्टी का कवरेज, कितना है प्रीमियम

BIMA Vistaar insurance: आम आदमी को अब इंश्योरेंस सेक्टर में बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब उन्हें हेल्थ, प्रॉपर्टी लाइफ जैसे अलग-अलग इंश्योरेंस कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें सिर्फ एक पॉलिसी के जरिए कई चीजों का कवरेज मिलेगा। इसे बीमा विस्तार नाम दिया जा सकता है। इस पर इरडा ने विचार करना शुरू कर दिया है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:05 PM
BIMA Vistaar: एक ही पॉलिसी में पाएं लाइफ से लेकर हेल्थ और प्रॉपर्टी का कवरेज, कितना है प्रीमियम
BIMA Vistaar insurance: इस इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम 1500 रुपये हो सकता है।

इंश्योरेंस सेक्टर से बड़ी खबर सामने आई है। जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। अब उन्हें अलग-अलग तरह के इंश्योरेंस नहीं कराना पड़ेगा। हेल्थ, प्रॉपर्टी और लाइफ के लिए अभी तक अलग-अलग इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी पड़ती है। लेकिन अब आदमी को जल्द ही इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। उन्हें एक ही पॉलिसी में सारा कवरेज मिल सकता है। इसके लिए बीमा नियमाक संस्था इरडा ने विचार करना शुरू कर दिया है। इसका नाम बीमा विस्तार (BIMA Vistaar) हो सकता है। इस एक ही पॉलिसी में लाइफ, हेल्थ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सिडेंट कवर मिलेगा।

बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने पॉलिसी पर बीमा कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इसका प्रीमियम करीब 1500 रुपये प्रति पॉलिसी हो सकता है। इस ‘बीमा विस्तार’ पॉलिसी का मकसद गांवों समेत देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी तक बीमा मुहैया कराना है।

कितने रुपये का होगा प्रीमियम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइफ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सिडेंट के मामले में 2-2 लाख रुपये का बीमा कवर मिल सकता है। ‘हॉस्पिटल कैश’ के नाम से हेल्थ कवर भी मिलेगा। इसमें बीमा कराने वाले को 5000 रुपये के बिल का कैशलेस भुगतान शामिल है। इसके लिए उन्हें कोई दस्तावेज नहीं जमा करना होगा। लाइफ कवर के लिए 800 रुपये का प्रीमियम रखा जा सकता है। जबकि हेल्थ कवर के लिए 500 रुपये और पर्सनल एक्सीडेंट के लिए 100 रुपये का प्रीमियम लिया जा सकता है। वहीं, प्रॉपर्टी के इंश्योरेंस के लिए भी 100 रुपये का प्रीमियम लिया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें