Get App

जीएसटी कटौती पर इंश्योरेंस सेक्टर में बहार, 27% बढ़ गया प्रीमियम, लेकिन LIC से अधिक इन्हें मिला फायदा

देश की लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के लिए पिछला महीना नवंबर धमाकेदार रहा। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) को कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स से हटाने का पॉजिटिव असर दिखा और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ गया। जीएसटी कटौती का फायदा एलआईसी (LIC) को नहीं बल्कि इन कंपनियों को अधिक मिला

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 5:11 PM
जीएसटी कटौती पर इंश्योरेंस सेक्टर में बहार, 27% बढ़ गया प्रीमियम, लेकिन LIC से अधिक इन्हें मिला फायदा
सरकार ने 22 सितंबर, 2025 से लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दरों तो 18% से घटाकर जीरो कर दिया था।

GST Reform Effect on Insurance Sector: सरकार का कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर से जीएसटी को हटाना इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बहार लेकर आ गया। लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रीमियम में पिछले महीने नवंबर में तगड़ी ग्रोथ दिखी। पिछले महीने नवंबर में रिटेल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम (RWRP) में सालाना आधार पर 27% की ग्रोथ दिखी जोकि कंज्यूमर डिमांड में सुधार और प्राइवेट बीमा कंपनियों के बीच स्थिर रफ्तार को दिखाता है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) की बात करें तो फेवरेबल बेस के दम पर इसका प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ा तो प्राइवेट बीमा कंपनियों की ग्रोथ 28% रही।

इससे पहले अक्टूबर महीने में बीमा कंपनियों के प्रीमियम की ग्रोथ मिली-जुली रही थी। वहीं नवंबर महीने की बात करें तो जीएसटी रिफॉर्म का फायदा बीमा कंपनियों को मिला। बता दें कि जीएसटी हटाए जाने के बाद इससे फायदे वाला पहला पूरा महीना अक्टूबर था। सरकार ने 22 सितंबर, 2025 से लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी की दरों तो 18% से घटाकर जीरो कर दिया था। लाइफ सेगमेंट में एसबीआई लाइफ का परफॉरमेंस लगातार दूसरे महीने नवंबर में दमदार बना रहा। अक्टूबर महीने में इंडिविजुअल रिटेल प्रीमियम 19% तो सितंबर महीने में 16% की रफ्तार से बढ़ा था। अब नवंबर महीने में यह 27% की रफ्तार से बढ़ा।

LIC को पछाड़ दिया इन कंपनियों ने

पिछले महीने एलआईसी का प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ा। वहीं बड़ी प्राइवेट कंपनियों में बात करें तो एसबीआई लाइफ का परफॉरमेंस धमाकेदार रहा, यहां तक कि इसने एलआईसी को काफी पीछे छोड़ दिया। एसबीआई लाइफ (SBI Life) का प्रीमियम ग्रोथ नवंबर महीने में सालाना आधार पर 33% रहा। मैक्स लाइफ (Max Life) का प्रीमियम नवंबर महीने में सालाना आधार पर 23% तो एचडीएफसी लाइफ का (HDFC Life) 20ज्ञ की रफ्तार से बढ़ा तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) इस दौरान 13% की रफ्तार से बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें