GST Reform Effect on Insurance Sector: सरकार का कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स पर से जीएसटी को हटाना इंश्योरेंस इंडस्ट्री में बहार लेकर आ गया। लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के प्रीमियम में पिछले महीने नवंबर में तगड़ी ग्रोथ दिखी। पिछले महीने नवंबर में रिटेल वेटेड रिसीव्ड प्रीमियम (RWRP) में सालाना आधार पर 27% की ग्रोथ दिखी जोकि कंज्यूमर डिमांड में सुधार और प्राइवेट बीमा कंपनियों के बीच स्थिर रफ्तार को दिखाता है। देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) की बात करें तो फेवरेबल बेस के दम पर इसका प्रीमियम 27% की रफ्तार से बढ़ा तो प्राइवेट बीमा कंपनियों की ग्रोथ 28% रही।
