Credit Cards

LIC Dhan Varsha plan: जमा प्रीमियम पर मिलेगा 10 गुना पैसा, जानिए इस नई पॉलिसी की हर जरूरी डिटेल

LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 8:54 AM
Story continues below Advertisement
एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, Dhan Varsha plan में अगर टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति का निधन हो जाता है तो परिवार को कैश सपोर्ट दिया जाता है

LIC Dhan Varsha plan: एलआईसी ने हाल में एक नई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (new life insurance plan) लॉन्च किया। इसमें बोनस,10 गुना सम इंश्योर्ड सहित कई सुविधाओं की पेशकश की गई है। इसके साथ ही, आपको एक ही बार प्रीमियम जमा करना होगा। यानी, बार-बार प्रीमियम जमा करने का झंझट नहीं होगा।

LIC की Dhan Varsha पॉलिसी एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग की भी पेशकश करती है। एलआईसी धन वर्षा प्लान, LIC की तालिका संख्या में 866 नंबर पर है।

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें अगर पॉलिसी टर्म के दौरान बीमित व्यक्ति का निधन हो जाता है तो परिवार को कैश सपोर्ट दिया जाता है। मैच्योरिटी की तारीख पर यह बाकी जीवन के लिए पेमेंट की गारंटी देती है।


Sukanya Samriddhi Yojana: हर महीने बचाएं सिर्फ 500 रुपये, बेटी की शादी के लिए जमा हो जाएंगे 2.5 लाख से ज्यादा

एलआईसी की वेबसाइट के मुताबिक, यह प्लान मेडिकल और नॉन मेडिकल स्कीम्स के लिए उपलब्ध है, जो पूरी तरह नॉन मेडिकल लिमिट, उम्र और चुने गए सम एश्योर्ड पर निर्भर है।

10 गुना तक पा सकते हैं रिस्क कवर

इस सिंगल प्लान से जमा प्रीमियम की तुलना में आप 10 गुना रिस्क कवर पा सकते हैं। इसमें आपके पास दो ऑप्शन मौजूद होगें-

पहला ऑप्शन : इस ऑप्शन को चुनने पर जमा प्रीमियम की तुलना 1.25 गुना सम एश्योर्ड मिलेगा। इसका मतलब है कि किसी ने 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 12.5 लाख गारंटेड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा।

दूसरा ऑप्शन : इसी प्लान में दूसरा ऑप्शन चुनने पर जमा प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर मिलेगा। यानी डेथ की स्थिति में 10 गुना कैश सपोर्ट मिलेगा। यानी अगर 10 लाख सिंगल प्रीमियम दिया था उसके नामिनी को 1 करोड़ रुपये गारंटीड बोनस के साथ मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि पहला ऑप्शन चुनने का क्या फायदा, जब दूसरे ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिल रहा है। तो समझ लीजिए, पहला विकल्प चुनने पर, दूसरे की तुलना में आपको अधिक बोनस प्राप्त होगा।

SBI ने दिवाली से पहले लोगों को दिया झटका, महंगा किया लोन, आपको होम लोन EMI के लिए चुकाना होगा ज्यादा

सिर्फ ऑफलाइन मिलेगा यह प्लान

LIC धन वर्षा प्लान आप ऑनलाइन नहीं खरीद पाएंगे। यह प्लान केवल ऑफलाइन ही उपलब्ध रहेगा। इस प्लान के केवल 2 ही टर्म हैं, पहला 10 वर्ष और दूसरा 15 वर्ष। आप इनमें से ही कोई एक टर्म को चुन सकते हैं।

किस उम्र तक ले सकते हैं प्लान

LIC धन वर्षा पॉलिसी में दोनों ही ऑप्शन में, अगर आपने 15 वर्ष का टर्म चुना है तो पालिसी लेने की न्यूनतम उम्र 3 वर्ष होगी। यदि आप 10 वर्ष का टर्म चुनते हैं तो न्यूनतम उम्र 8 वर्ष होगी।

यदि आप पहला ऑप्शन चुनते हैं तो पालिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी और यदि आप 10 गुना रिस्क कवर ले रहे हैं तो 10 वर्ष के टर्म के साथ 40 की उम्र तक ही इस प्लान में शामिल हो सकेंगे। दूसरे ऑप्शन में यदि आप 15 वर्ष का टर्म लेते हैं, तो अधिकतम उम्र 35 वर्ष होगी।

पेंशन की तरह भी ले सकते हैं पैसा

इस धन वर्षा पॉलिसी में आपको लोन और सरेंडर की सुविधा मौजूद होगी। इसके अलावा नॉमिनी को मिलने वाला पैसा एक साथ न लेकर इंस्टॉलमेंट में पेंशन की तरह भी ले सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।