Get App

LIC Jeevan Shiromani Plan: कमाल की पॉलिसी, सिर्फ 4 साल के प्रीमियम में बनेंगे करोड़पति

Jeevan Shiromani Policy में बेसिक सम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपये है और पॉलिसीहोल्डर को सिर्फ चार साल के लिए निवेश करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2022 पर 1:11 AM
LIC Jeevan Shiromani Plan: कमाल की पॉलिसी, सिर्फ 4 साल के प्रीमियम में बनेंगे करोड़पति
LIC Jeevan Shiromani policy के नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना है। यह न्यूनतम 1 करोड़ रुपये बेसिक सम एश्योर्ड के साथ एक मनी बैक प्लान है

LIC Jeevan Shiromani Plan : भारतीय लोग जब भी जीवन बीमा खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी का ही नाम आता है। लोगों की बदलती जरूरतों के आधार पर अक्सर आकर्षक बीमा पॉलिसी पेश करने से इस सरकारी कंपनी पर लोगों का भरोसा बना हुआ है। LIC की जीवन शिरोमणि पॉलिसी भी ऐसी ही एक बेहतरीन पॉलिसी है। हम यहां इसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं..

न्यूनतम 1 करोड़ रुपये है सम एश्योर्ड

LIC Jeevan Shiromani policy के नॉन लिंक्ड, व्यक्तिगत, जीवन बीमा बचत योजना है। यह न्यूनतम 1 करोड़ रुपये बेसिक सम एश्योर्ड के साथ एक मनी बैक प्लान है। इसमें एक सीमित समय प्रीमियम देना होता है। यह पॉलिसी विशेष रूप से हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी अमीरों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

इस प्लान के तहत पांच साल के लिए प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड 50 रुपये की दर से और छठे साल से प्रीमियम पेमेंट की अवधि तक 55 रुपये प्रति हजार की दर से बेसिक सम एश्योर्ड मिलेगा। इसके अलावा, पॉलिसी के साथ लॉयल्टी एडीशंस के रूप में प्रॉफिट भी जुड़ा रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें