डेबिट कार्ड पर फ्री में मिलता है 5 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस, जानें किस स्थिति में करा सकते हैं इसे क्लेम

ज्यादातर बार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पैसों का ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए होता है। हालांकि इस डेबिट कार्ड के कई सारे ऐसे हिडेन फीचर्स भी होते हैं जिनके बारे में हमको पता नहीं होता है। काफी कम लोगों के पास यह जानकारी है कि आप अपने डेबिट कार्ड के सहारे पांच लाख रुपये तक के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते हैं। बता दें कि आज के वक्त में एक अच्छे कवर वाला लाइफ इंश्योरेंस भी काफी जरूरी है। हालांकि कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम की वजह से इसका बेनिफिट नहीं ले पाते हैं

अपडेटेड Jul 09, 2023 पर 3:55 PM
Story continues below Advertisement
आप अपने डेबिट कार्ड के सहारे पांच लाख रुपये तक के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते हैं

आज के वक्त में लगभग हर एक बैंक कस्टमर के पास डेबिट कार्ड (Debit card) होता ही है। ज्यादातर बार डेबिट कार्ड का इस्तेमाल पैसों का ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए होता है। हालांकि इस डेबिट कार्ड के कई सारे ऐसे हिडेन फीचर्स भी होते हैं जिनके बारे में हमको पता नहीं होता है। काफी कम लोगों के पास यह जानकारी है कि आप अपने डेबिट कार्ड के सहारे पांच लाख रुपये तक के लाइफ इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते हैं। बता दें कि आज के वक्त में एक अच्छे कवर वाला लाइफ इंश्योरेंस भी काफी जरूरी है। हालांकि कई बार लोग इसके महंगे प्रीमियम की वजह से इसका बेनिफिट नहीं ले पाते हैं। लेकिन अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप फ्री में इसका फायदा उठा सकते हैं।

डेबिट कार्ड पर मिलता है 5 लाख का फ्री इंश्योरेंस

बता दें कि किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाने पर आपको एक डेबिट कार्ड ईश्यू किया जाता है। इसी डेबिट कार्ड पर आपको लाइफ इंश्योरेंस का भी बेनिफिट दिया जाता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट के मुताबिक किसी भी दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार वालों को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं। हालांकि इंश्योरेंस की रकम डेबिट कार्ड के टाइप पर भी डिपेंड करती है।

इनवैलिड पैन कार्ड लगा सकता है आपको 6,000 रुपयों की चपत, ITR भी दाखिल नहीं कर पाएंगे आप


कितनी मिलती है इंश्योरेंस की रकम

अगर आपके पास क्लासिक डेबिट कार्ड है तो आपको 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जाएगा। वहीं अगर आपके पास प्लेटिनम डेबिट कार्ड है तो आपको इंश्योरेंस कवर के तौर पर 2 लाख रुपये और प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है। वहीं नॉर्मल मास्टर कार्ड पर यूजर्स को 50 हजार रुपये तक का इंश्योरेंस दिया जाता है। वहीं वीजा कार्ड पर भी आपको 1.5 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस फ्री में मिलता है। इस इंश्योरेंस की रकम को कार्ड होल्डर की असमायिक मृत्यु की हालत में क्लेम किया जा सकता है। इसके लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक में जाकर डेथ सर्टिफिकेट, एफआईआर की कॉपी, कार्डहोल्डर पर आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी जैसे दस्तावेजों के साथ अप्लाई करना पड़ता है।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: Jul 09, 2023 3:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।