Edelweiss General Insurance SWITCH : एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (EGI) ने अपनी तरह का अनोखा मोबाइल टेलीमैटिक्स आधारित एक मोटर इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जिसे स्विच (SWITCH) नाम दिया गया है। इरडा (IRDAI) की सैंडबॉक्स स्कीम (Sandbox scheme) के तहत लॉन्च हुआ SWITCH प्लान पूरी तरह डिजिटल है, जो अच्छी तरह से ड्राइव करने वालों के लिए पैसे की खासी बचत कराने वाला ऑप्शन है। यह मोटर इंश्योरेंस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कस्टमर्स गाड़ी के इस्तेमाल को देखते हुए प्रीमियम का मासिक भुगतान कर सकते हैं।
