Get App

SWITCH : जितनी गाड़ी चलाओ उतना ही दो प्रीमियम, जानिए इस खास मोटर इंश्योरेंस की खूबियां

इरडा (IRDAI) की सैंडबॉक्स स्कीम (Sandbox scheme) के तहत लॉन्च हुआ Edelweiss का SWITCH प्लान पूरी तरह डिजिटल है, जो अच्छी तरह से ड्राइव करने वालों के लिए पैसे की खासी बचत कराने वाला ऑप्शन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 3:20 PM
SWITCH : जितनी गाड़ी चलाओ उतना ही दो प्रीमियम, जानिए इस खास मोटर इंश्योरेंस की खूबियां
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस का यह मोटर इंश्योरेंस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कस्टमर्स गाड़ी के इस्तेमाल को देखते हुए प्रीमियम का मासिक भुगतान कर सकते हैं

Edelweiss General Insurance SWITCH : एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (EGI) ने अपनी तरह का अनोखा मोबाइल टेलीमैटिक्स आधारित एक मोटर इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है, जिसे स्विच (SWITCH) नाम दिया गया है। इरडा (IRDAI) की सैंडबॉक्स स्कीम (Sandbox scheme) के तहत लॉन्च हुआ SWITCH प्लान पूरी तरह डिजिटल है, जो अच्छी तरह से ड्राइव करने वालों के लिए पैसे की खासी बचत कराने वाला ऑप्शन है। यह मोटर इंश्योरेंस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है, जिसका मतलब है कि कस्टमर्स गाड़ी के इस्तेमाल को देखते हुए प्रीमियम का मासिक भुगतान कर सकते हैं।

ऑनलाइन खरीद सकते हैं यह इंश्योरेंस

SWITCH को www.edelweissinsurance.com से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस ने एक प्रेस रिलीज के जरिये कहा कि बीमा खरीदने के बाद कस्टमर्स गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से स्विच ऐप (SWITCH app) डाउनलोड करके अपनी पॉलिसी देख सकते हैं। एडलवाइस ने कहा, ऐप आपकी गति का पता लगाता है और जब गाड़ी चल रही होती है तो खुद ही इंश्योरेंस को एक्टिव कर देता है। यह कस्टमर्स के लिए खासा सुविधाजनक और झंझट से मुक्त है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें