PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: सिर्फ 330 रुपये निवेश पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। जिसमें सालाना 330 रुपये का प्रीमियम जमा करने पर 2 लाख तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है

अपडेटेड Apr 18, 2022 पर 4:38 PM
Story continues below Advertisement

PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: केंद्र सरकार ने देश में कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने के मकसद से साल 2015 में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी। एक समय था जब लोगों का ऐसा मानना था कि इंश्योरेंस पॉलिसी सिर्फ अमीर और मिडल क्लास के लोग ही ले सकते हैं। लेकिन, अब इसका लाभ गरीब वर्ग के लोग भी ले सकते हैं। इस योजना में 18 से 50 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं।

इस योजना के तहत इंश्योरेंस होल्डर्स की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है। उस स्थिति में परिवार के नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के सिर्फ 330 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा और 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलेगा।

जानिए योजना से जुड़ी अहम बातें


इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इसके तहत इंश्योरेंस होल्डर्स को 330 रुपये सालाना प्रीमियम राशि के रूप में जमा करना होता है। यह टर्म इंश्योरेंस की तरह काम करता है और हर साल अप्रैल और 31 मई के महीने तक इस योजना की अवधि रहती है। इस स्कीम को खरीदने के लिए आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। इस पॉलिसी की शुरुआत 1 जून से होती है, जो कि 31 मई तक वैलिड रहती है। इंश्योरेंस होल्डर्स के बैंक अकाउंट से एक तय तारीख को अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक में अकाउंट होना बेहद जरूरी है।

SBI के होम, ऑटो सहित सभी लोन हुए महंगे, 0.10% बढ़ी MCLR

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है। इस योजना में आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए प्रक्रिया बेहद आसान है। इस बीमा को खरीदने के लिए आप LIC ब्रांच में जाकर अपना इंश्योरेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके आलवा आप https://www.jansuraksha.gov.in से फॉर्म निकालकर फिल करके बैंक में जमा करके भी इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। जिसमें सालाना 330 रुपये का प्रीमियम जमा करने पर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 18, 2022 4:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।