Get App

पहली छमाही में SLIC की इंडिविजुअल पॉलिसी में 96% तक का उछाल, रिटेल प्रीमियम में भी हुई बढ़त

वित्तीय वर्ष 25 की पहली छमाही में व्यक्तिगत पॉलिसियों की संख्या में साल-दर-साल 96% की बढ़ोतरी हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 6:34 PM
पहली छमाही में SLIC की इंडिविजुअल पॉलिसी में 96% तक का उछाल, रिटेल प्रीमियम में भी हुई बढ़त
Shriram finance: वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में एसएलआईसी ने रिकॉर्ड 2.83 लाख व्यक्तिगत पॉलिसियां बेची

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SLIC) ने फिस्कल ईयर 2025 की पहली छमाही में 2.83 लाख इंडिविजुअल पॉलिसीज बेची हैं। इस हिसाब से देखें तो साल-दर-साल आधार पर इसकी सेल्स ग्रोथ 96 पर्सेंट रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1.44 लाख पॉलिसी बेची थीं। इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में SLIC के इंडिविजुअल नए बिजनेस APE में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में पर्सनल जीवन बीमा उद्योग में 24 पर्सेंट ग्रोथ हुई है। श्रीराम लाइफ इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमा कंपनी बन गई है।

वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में, पॉलिसी रिन्युअल प्रीमियम साल-दर-साल 19 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 की पहली छमाही में रिन्युअल प्रीमियम से 603 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष की पहली छमाही में, रिटेल सेक्टर से नए बिजनेस से होने वाली प्रीमियम इनकम 57 प्रतिशत बढ़कर 542 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 344 करोड़ रुपये था।

श्रीराम ग्रुप और अफ्रीका के सनलाम ग्रुप के संयुक्त उद्यम एसएलआईसी के पास वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में प्रबंधन के तहत 12,310 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। इसमें 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है ।30 सितंबर, 2023 को प्रबंधन के तहत संपत्ति 10,146 करोड़ रुपये थी और 31 मार्च, 2024 को 11,282 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 की पहली छमाही में 50 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) दर्ज किया। FY24 की पहली छमाही में यह 70 करोड़ रुपये था । 30 सितंबर, 2024 तक सॉल्वेंसी अनुपात 1.72 है।

एसएलआईसी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 1.55 लाख इंडिविजुअल पॉलिसियां बेची हैं, जो पहली तिमाही की तुलना में बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने पहली तिमाही में 1.27 लाख पॉलिसी बेची थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें