श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (SLIC) ने फिस्कल ईयर 2025 की पहली छमाही में 2.83 लाख इंडिविजुअल पॉलिसीज बेची हैं। इस हिसाब से देखें तो साल-दर-साल आधार पर इसकी सेल्स ग्रोथ 96 पर्सेंट रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 1.44 लाख पॉलिसी बेची थीं। इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में SLIC के इंडिविजुअल नए बिजनेस APE में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसकी तुलना में पर्सनल जीवन बीमा उद्योग में 24 पर्सेंट ग्रोथ हुई है। श्रीराम लाइफ इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली बीमा कंपनी बन गई है।