प्राइवेट बीमा कंपनी टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Tata AIA Life Insurance Co Ltd) ने मंगलवार 9 अगस्त को अपने पॉलिसीधारकों को बोनस (Bonus for Policyholders) देने का ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि वह अपने पॉलिसीधारकों को वित्त वर्ष 2022 के लिए 861 करोड़ रुपये बोनस देगी। यह लगातार 5वां साल है जब Tata AIA ने अपने पॉलिसीधारकों को बोनस देना का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 के मुकाबले इस साल 20 फीसदी अधिक बोनस देने का ऐलान किया है।
Tata AIA Life ने बताया कि यह बोनस उन सभी पॉलिसीधारकों को मिलेगा, जिन्होंने 31 मार्च 2022 से पहले कंपनी का पॉलिसी लिया है या लगातार चलाया है। टाटा एआईए लाइफ देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई प्राइवेट बीमा कंपनियों में से एक है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर समित उपाध्याय ने बताया, "Tata AIA में हम जो भी करते हैं, उसका मुख्य लक्ष्य हमारे ग्राहकों की लंबी अवधि में वित्तीय लाभ पहुंचना है और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। हमारे लॉन्ग-टर्म फंड मैनेजमेंट का विचार और सोससमझकर किए गए निवेश और रिस्क मैनेजमेंट पॉलिसीज ने हमें अपने ग्राहकों को एक मजबूत बोनस घोषित करने में सक्षम बनाया है।"
सभी फंड्स को मिलाकर, टाटा AIA लाइफ का इंडीविजुअल वेटेड न्यू बिजनेस प्रीमियम (IWNBP) इनकम वित्त वर्ष 2022 में 30 फीसदी बढ़कर 4,455 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का IWNBP इनकम 3,416 करोड़ रुपये रहा था।
किसी भी कंपनी द्वारा दिया जाने वाला बोनस पॉलिसी होल्डर्स की तरफ से लगाए गए फंड से पैदा हुआ मुनाफे का हिस्सा है। जिसको पॉलिसी होल्डर्स को गारंटीशुदा मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में दिया जाता है। जिससे उसके फंड में इजाफा होता है। यह लगातार 5वां साल है जब कंपनी ने बोनस का ऐलान किया है।