आज के समय में महिलाएं परिवार की आर्थिक मजबूती के लिए निवेश की ओर खासा ध्यान दे रही हैं। पत्नी के नाम निवेश करने से न सिर्फ उनकी आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ती है, बल्कि परिवार की वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता भी सुनिश्चित होती है। आइए जानते हैं 5 ऐसी लोकप्रिय और लाभकारी निवेश योजनाओं के बारे में जो पत्नी के लिए बेहतर मानी जाती हैं।
1. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)
PPF सरकार द्वारा समर्थित एक सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश योजना है। इसमें 15 साल की लॉक-इन अवधि होती है, जिसमें हर वर्ष न्यूनतम ₹500 से लेकर ₹1.5 लाख तक निवेश किया जा सकता है। इस योजना की खास बात है कि इसमें मिलने वाला ब्याज 7.1% (2025-26 की तिमाही दर के हिसाब से) कंपाउंड होता है, जिससे लंबी अवधि में अच्छी पूंजी बनती है। साथ ही, PPF में निवेश पर धारा 80C के तहत टैक्स बचत भी मिलती है। यह योजना उन महिलाओं के लिए उपयुक्त है जो जोखिम कम लेकर स्थिर लाभ चाहती हैं।
इक्विटी म्युचुअल फंड उन महिलाओं के लिए बेहतर विकल्प है जो कुछ जोखिम लेकर अधिक रिटर्न की उम्मीद करती हैं। यह फंड अनुभवी फंड मैनेजर द्वारा प्रबंधित किए जाते हैं और शेयर बाजार में निवेश करते हैं। लंबी अवधि में ये फंड अच्छा मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन निवेश से पहले फंड की प्रदर्शन रिपोर्ट और जोखिम स्तर जरूर जांचें।
3. राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (NPS)
NPS एक टैक्स-फ्रेंडली पेंशन योजना है जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न देती है। इसमें निवेश करने पर 80CCD के तहत अतिरिक्त टैक्स लाभ मिलता है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद नियमित आय का स्रोत बनती है, जो पत्नी के भविष्य को सुरक्षित बनाती है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक भारत सरकार द्वारा जारी सुरक्षित निवेश विकल्प है जिसमें आपको सोने की वर्तमान मार्केट वैल्यू के साथ सालाना 2.5% ब्याज भी मिलता है। यह फिजिकल सोना रखने की चिंता और चोरी के डर को खत्म करता है, साथ ही मैच्योरिटी पर कैपिटल गेन टैक्स से भी छूट देता है। इस बॉन्ड की अवधि 8 साल होती है, जिसमें पांच साल बाद निकासी का विकल्प होता है, जिससे यह लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए बेहतर माना जाता है।
5. फिक्स्ड डिपॉजिट और बॉन्ड्स
जो महिलाएं सुरक्षित निवेश पसंद करती हैं, उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सरकारी बॉन्ड्स बेहतर विकल्प हैं। FD पर निश्चित ब्याज मिलता है, जो 7% या उससे ऊपर भी हो सकता है। वहीं, सरकारी बॉन्ड्स में निवेश पर पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ टैक्स लाभ भी संभव है।
पत्नी के लिए ये निवेश विकल्प न केवल वित्तीय सुरक्षा देते हैं बल्कि परिवार की संपत्ति में इजाफा भी करते हैं। निवेश करते वक्त जोखिम सहनशीलता, निवेश अवधि और टैक्स लाभों को ध्यान में रखना जरूरी है। बेहतर होगा कि वित्तीय सलाहकार की मदद से योजना बनाएं ताकि आपकी निवेश रणनीति आपके आर्थिक लक्ष्यों के अनुरूप हो।