Kotak Mahindra Bank SMS Charge: 1 दिसंबर 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। अगले महीने से ग्राहकों को SMS के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को एक लिमिट के बाद प्रति SMS चार्ज 15 पैसा एक्स्ट्रा देना होगा। हालांकि, यह चार्ज केवल उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगा जो अपने अकाउंट में तय न्यूनतम बैलेंस नहीं रखेंगे। बैंक का कहना है कि यह कदम ऑपरेशनल कॉस्ट को पूरा करने और ग्राहकों को समय पर ट्रांजैक्शन अपडेट देने की सुविधा जारी रखने के लिए उठाया गया है।
कितना और कब लगेगा SMS चार्ज?
बैंक के अनुसार अब हर महीने पहले 30 ट्रांजैक्शन अलर्ट SMS मुफ्त होंगे। अगर किसी ग्राहक के अकाउंट से 30 से अधिक अलर्ट भेजे जाते हैं, तो हर अतिरिक्त SMS पर 0.15 रुपये का चार्ज लगेगा। ये अलर्ट UPI ट्रांजैक्शन, ATM से पैसे निकलना, कैश डिपॉजिट, चेक जमा या कार्ड से खर्च आदि पर भेजे जाते हैं।
किन ग्राहकों को नहीं देना होगा चार्ज?
अगर ग्राहक अपने सेविंग्स या सैलरी अकाउंट में 10,000 रुपये या उससे अधिक का औसत मंथली बैलेंस बनाए रखते हैं, तो उन्हें कोई SMS चार्ज नहीं देना होगा। कोटक के 811 अकाउंट धारकों के लिए यह सीमा 5,000 रुपये रखी गई है। इसी तरह जिन खातों में नियमित रूप से वेतन आता है या जिनके पास टर्म डिपॉजिट्स हैं, उन्हें भी इस चार्ज से छूट मिलेगी।
डेबिट कार्ड फीस में भी बदलाव
1 नवंबर 2025 से बैंक कुछ डेबिट कार्ड्स की सालाना फीस में पहले ही बदलाव कर चुका है। Privy League Black Metal Debit Card की सालाना फीस 5,000 रुपये से घटाकर 1,500 रुपये कर दी गई है। Privy League LED Debit Card की फीस भी 2,500 रुपये से घटाकर 1,500 रुपये की गई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।