Credit Card: क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए यहां करें क्लिक? क्या आया ऐसा SMS, रहें अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है। चाहे मोबाइल खरीदना हो, टिकट बुक करनी हो या EMI पर कुछ लेना हो। क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का आसान तरीका बन गया है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है।

Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है। चाहे मोबाइल खरीदना हो, टिकट बुक करनी हो या EMI पर कुछ लेना हो। क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का आसान तरीका बन गया है। लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। बैंक कर्मचारी बनकर वह कार्ड की डिटेल्स पूछते हैं और देखते ही देखते पूरा अकाउंट साफ हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सचेत रहें, क्योंकि ठग इतने भरोसेमंद तरीके से में बात करते हैं कि कई समझदार लोग भी उनके जाल में फंस जाते हैं।

1. कार्ड की डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें

सबसे पहला और सबसे जरूरी नियम है कि अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स किसी को न दें। बैंक कभी भी फोन पर आपका कार्ड नंबर, CVV, OTP, PIN या एक्सपायरी डेट नहीं पूछते। अगर कोई ये चीजें पूछ रहा है, तो समझ जाइए कि वो फ्रॉड है।


2. ऐसे कॉल पर रहें अलर्ट

संदिग्ध कॉल आए तो तुरंत अपनी बैंक की आधिकारिक हेल्पलाइन पर बात करें। ठग अक्सर कहते हैं, साहब, हम आपकी बैंक से बोल रहे हैं…। लेकिन इसका यकीन न करें। अगर ऐसा कॉल आए, तो तुरंत फोन कट करें। फिर अपने कार्ड पर दिए कस्टमर केयर नंबर या बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए नंबर पर खुद कॉल करें। ठग के दिए हुए नंबर पर कभी वापस कॉल न करें।

3. अंजान लिंक और मेसेज से दूर रहें

बहुत से फ्रॉड मैसेज आते हैं जैसे Click here to increase credit limit या Your card is blocked, verify now, ऐसे मैसेज पर कभी भी भरोसा न करें। इनमें दिए लिंक पर क्लिक करते ही आपकी जानकारी चोरी हो सकती है। क्रेडिट लिमिट सिर्फ बैंक की ऑफिशियल ऐप या वेबसाइट से ही बढ़ाएं।

4. अकाउंट पर नज़र रखें और अलर्ट ऑन करें

SMS और ईमेल अलर्ट जरूर एक्टिव रखें। किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन दिखे तो तुरंत ऐप से कार्ड ब्लॉक कर दें।

5. क्रेडिट लिमिट बढ़ानी है? खुद करें, कॉल पर नहीं

आजकल हर बैंक अपनी ऐप में क्रेडिट लिमिट चेक और अपग्रेड करने का ऑप्शन देती है। अगर आपको लिमिट बढ़ानी है, तो सिर्फ ऐप से करें। किसी फोन कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। फ्रॉड आजकल एक फोन कॉल जितना नजदीक है। बस एक गलती और आपकी मेहनत की कमाई खतरे में पड़ सकती है।

नए रूल्स के बाद कैसे मिलेंगे गोल्ड-सिल्वर लोन, समझिए छोटे कर्जदारों को छूट और गिरवी के पूरे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।