Get App

गोल्ड, रियल एस्टेट या शेयर बाजार? जानें 2024 में किसने दिया 1 लाख रुपये पर सबसे अधिक मुनाफा

रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार 2024 में लगातार दूसरे साल सबसे टॉप पर रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में निफ्टी-500 इंडेक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,21,300 रुपये हो गई होती। हालांकि गोल्ड उससे काफी कम अंतर से ही पीछे रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में गोल्ड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 1,20,700 रुपये हो गई होती

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
रियल एस्टेट पिछले कुछ सालों से रिटर्न के मामले में फिसड्डी रहा है

रिटर्न देने के मामले में शेयर बाजार 2024 में लगातार दूसरे साल सबसे टॉप पर रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में निफ्टी-500 इंडेक्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपके 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 1,21,300 रुपये हो गई होती। तमाम आंकड़े यह गवाही देते हैं शेयर बाजार लंबी अवधि में बाकी सभी एसेट क्लास कहीं बेहतर रिटर्न दे सकता है। हालांकि यह जानते हुए भी फाइनेंशियल एडवाइजर्स कभी भी आपको अपना सारा पैसा शेयर बाजार में निवेश नहीं करने की सलाह देते हैं।

आइए जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में सोना, चांदी और शेयर मार्केट जैसे अलग-अलग एसेट क्लास का कैसा प्रदर्शन रहा है। यहां शेयर मार्केट के लिए हमने निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स (TRI) के आंकड़े पर विचार किया है। वहीं डेट के लिए, क्रिसिल कंपोजिट बॉन्ड इंडेक्स को ध्यान में रखा गया। गोल्ड के लिए निप्पॉन इंडिया ETF गोल्ड Bees के आंकड़ों को लिया गया है। वहीं रियल एस्टेट के लिए, RBI ऑल-इंडिया हाउस प्राइस इंडेक्स (HPI) पर विचार किया गया है। यहां बता दें कि HPI डेटा केवल 30 सितंबर 2024 तक का ही उपलब्ध था।

शेयर मार्केट और गोल्ड में करीबी मुकाबला

साल 2024 में सबसे अधिक रिटर्न शेयर मार्केट ने दिया है। हालांकि गोल्ड उससे काफी कम अंतर से ही पीछे रहा है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में गोल्ड में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू 1,20,700 रुपये हो गई होती। इस बीच क्रिसिल कंपोजिट बॉन्ड इंडेक्स के मुताबिक, डेट में किए गए 1 लाख रुपये की वैल्यू इस समय 1,08,800 रुपये होती।


रियल एस्टेट पिछले कुछ सालों से रिटर्न के मामले में फिसड्डी रहा है। इसमें आपके 1,00,000 रुपये के निवेश की वैल्यू आज 1,02,700 रुपये होती। बता दें कि RBI देश के 10 प्रमुख शहरों - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के लिए हर तिमाही HPI डेटा जारी करता है।

पिछले 10 में से 5 साल शेयर मार्केट रहा है विजेता

शेयर मार्केट पिछले 2 सालों से लगातार रिटर्न के मामले में विजेता बनकर सामने आया है। हालांकि आंकड़ों से पता चलता है पिछले 10 साल में 5 बार शेयर मार्केट ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है। वहीं 4 बार गोल्ड इस स्थान पर रहा है। वहीं रियल एस्टेट और डेट, पिछले 10 साल में से सिर्फ एक बार विजेता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Vishal Mega Mart का शेयर 25% प्रीमियम पर होगा लिस्ट? जानें कैसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 16, 2024 3:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।