Vishal Mega Mart IPO Allotment Status: विशाल मेगा मार्ट के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली अब बंद हो चुकी है। अब सबकी नजरें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं, जिसके आज 16 दिसंबर को देर शाम होने की उम्मीद है। विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का IPO पिछले हफ्ते बोली के लिए खुला था और इसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। निवेशकों ने आखिरी दिन तक इस IPO को 27.28 गुना अधिक सब्सक्राइब किया।
कंपनी ने अपने IPO के तहत 75.67 करोड़ शेयरों के लिए बिक्री रखा था और इसके बदले इसे 1.61 लाख करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोलियां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) से मिली। वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 2.31 गुना अधिक भरा। शेयर का प्राइस बैंड 74 से 78 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
जिन निवेशकों ने विशाल मेगा मार्ट के IPO में बोली लगाई थी, वो अपने अलॉटमेंट स्टेटस को आईपीओ की रजिस्ट्रार, केफिन टेक्नोलॉलजी (KFin Technologies Limited) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक BSE और NSE की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं।
रजिस्ट्रार KFin Technologies की आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: वेबसाइट के लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें (https://evault.kfintech.com/ipostatus/)
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेन्यु से कंपनी के नाम सलेक्ट करें
स्टेप 3: इसके बाद निवेशक PAN या आवेदन संख्या या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरें
स्टेप 4: सबमिट बटन दबाएं और इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
BSE की वेबसाइट पर विशाल मेगा मार्ट के IPO अलॉटमेंट स्टेटस को ऐसे चेक करें-
स्टेप 1: अपने मोबाइल या कंप्यूटर में BSE की वेबसाइट खोलें।
स्टेप 2: यहां 'Investors' के विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3: इनवेस्टर सर्विसेज के ड्रॉपडाउन मेन्यु से 'Status of Issue Application' के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद 'एप्लिकेशन स्टेटस चेक' के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इश्यू टाइप में इक्विटी का विकल्प चुनें
स्टेप 6: 'इश्यू नेम' सहित सभी जरूरी डिटेल्स भरें
स्टेप 6: अपना पैन नबंर डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर सामने आ जाएगा।
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले ऑब्जर्वर के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में विशाल मेगा मार्ट के शेयर सोमवार सुबह करीब 19 रुपये या 25 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को फिलहाल इस IPO के करीब 25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट होने का अनुमान लगा रहा है। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।
विशाल मेगा मार्ट के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।