कई सालों तक छोटा-बड़ा निवेश करने के बाद अब लोगों को म्यूचुअल फंड के रिटर्न के बारे में पता चल गया है। कई इनवेस्टर्स लॉन्ग टर्म के लिए हर महीने सिप से म्यूचुअल फंड की स्कीम में इनवेस्ट कर रहे हैं। कुछ लोग तो हर साल सिप से अपना निवेश बढ़ा रहे हैं। सवाल है कि क्या म्यूचुअल फंड की स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये के सिप इनवेस्टमेंट से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा? मनीकंट्रोल ने एक्सपर्ट से बात कर जवाब जानने की कोशिश की।
एक करोड़ के लिए सालाना औसत 18 फीसदी रिटर्न जरूरी
एक्सपर्ट ने बताया कि हर महीने 10,000 के सिप से 15 साल में एक करोड़ रुपये का फंड तैयार हो सकता है। यह मुमकिन है लेकिन इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती। 15 साल में 1 करोड़ रुपये के फंड के लिए आपके इनवेस्टमेंट का औसत सालाना रिटर्न करीब 18 फीसदी होना चाहिए। यह किसी मिडकैप फंड (Midcap Fund) के लिए औसत से ज्यादा रिटर्न है। अगर स्कीम का सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहता है तो 15 साल में करीब 50-52 लाख रुपये का फंड तैयार होगा।
सिर्फ एक मिडकैप फंड में निवेश करने में बड़ा रिस्क
उन्होंने बताया कि अगर रिटर्न 14 फीसदी मान लिया जाए तो 15 साल में 61-62 लाख रुपये का फंड तैयार हो सकता है। इसलिए अगर आप 15 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको या तो अपना इनवेस्टमेंट बढ़ाना होगा या ज्यादा साल तक इनवेस्ट करना होगा। मिडकैप फंड लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देते है। लेकिन, मार्केट में गिरावट आने पर उनमें तेज गिरावट आती है। कई बार तक यह गिरावट 25 से 40 फीसदी तक रही है। इसलिए किसी एक मिडकैप फंड में निवेश करने में रिस्क ज्यादा है।
हर साल इनकम बढ़ने पर बढ़ा सकते हैं सिप अमाउंट
एक्सपर्ट ने कहा कि अगर आप सामान्य रिस्क लेने वाले इनवेस्टर हैं तो आपको सिर्फ एक मिडकैप फंड में निवेश नहीं करना चाहिए। आप अपने मंथली इनवेस्टमेंट को 3-4 तरह के फंडों में बांट सकते हैं। इनमें से हर फंड का प्रदर्शन मार्केट की अलग-अलग स्थितियों में अलग-अलग रह सकता है। कुछ पैसा डेट में भी लगाया जा सकता है। आपको अपने इनवेस्टमेंट का रिव्यू हर एक-दो साल पर करना होगा। अगर आपकी इनकम बढ़ती है तो आप अपने सिप को बढ़ा सकते हैं। अगर आप हर साल अपना निवेश 1,000 रुपये भी बढ़ाते हैं तो इससे काफी फर्क पड़ेगा।
मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग से तेजी से बढ़ता है पैसा
हर साल सिप अमाउंट को बढ़ाने से आपका टारगेट फंड जल्द तैयार हो सकता है या पहले से तय समय में आप ज्यादा बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसकी वजह मैजिक ऑफ कंपाउंडिंग है। म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश में मैजिक ऑफ कपाउंडिंग काम करता है। इससे जैसे-जैसे आपका फंड बड़ा होता जाता है उस पर मिलने वाला अब्सॉल्यूट रिटर्न बढ़ता जाता है।