Get App

Investment Tips: इस दशहरे निवेश की कमियों का करें दहन, सही एसेट एलोकेशन से बाजार में कमाए बंपर मुनाफा

मोहित गांग ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके निवेश की शुरुआत करें। लंबी अवधि के लिए निवेश स्ट्रैटेजी बनाएं। निवेश से पहले मार्केट के माहौल का ध्यान रखें। फिलहाल बाजार में जियोपॉलिटिकल इश्यू को लेकर चिंता है। क्रूड के दाम बढ़ते हैं तो चिंता की बात होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2024 पर 9:00 AM
Investment Tips: इस दशहरे निवेश की कमियों का करें दहन, सही एसेट एलोकेशन से बाजार में कमाए बंपर मुनाफा
राधिका बिनानी ने आगे कहा कि कैटेगरी के हिसाब से पोर्टफोलियो में एक्सपोजर रखें।

दशहरे के मौके पर अपने निवेश पर विजय पाने के लिए सही एसेट एलोकेशन में पैसे लगाए ताकि आपकी कमाई में अच्छी बढ़ोतरी हो। इस दशहरा आपके निवेश में होने वाली गलतियों को दहन करें और अपने पोर्टफोलियो के रिस्क को मैनेज कर कैसे स्मार्ट निवेशक बन सकते है। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच अपने निवेश को सुरक्षित कर अपने पोर्टफोलियों को चमका सकते है। चलिए फिर बाजार एक्सपर्ट्स से जानते है कि कैसी मुनाफे के विजयदशमी में हम अपने निवेश को सुरक्षित कर मोटा मुनाफा कमा सकते है।

Paisabazaar की राधिका बिनानी का कहना है कि पिछले 3 सालों में बाजार का शानदार प्रदर्शन किया है। इमर्जिंग मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। निवेशक फंडामेंटल्स में कोई बदलाव नहीं आया है यह जरुर चेक करें। क्योंकि भारत की ग्रोथ स्टोरी बहुत मजबूत है। राधिका बिनानी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बहुत बढ़िया है। सेमिकंडक्टर, डिफेंस सेक्टर में भी आगे तेजी बनती नजर आएगी। हालांकि बाजार में जियोपॉलिटिकल इश्यू को लेकर चिंता बनी हुई है। लेकिन यह बाजार लंबी अवधि के लिए निवेश करने वाला बाजार है। कम से कम 5 से 10 साल तक व्यू रखें। उन्होंने आगे कहा कि रिस्क के हिसाब से निवेश स्ट्रैटेजी बनाएं। एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें। निवेशक SIP के जरिए निवेश सुरक्षित बनाए।

राधिका बिनानी ने आगे कहा कि कैटेगरी के हिसाब से पोर्टफोलियो में एक्सपोजर रखें। मिड, स्मॉलकैप में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार के वौलेटिलिटी में फिलहाल लार्जकैप बेहतर लग रहे है। लिहाजा लॉर्जकैप में निवेश की सलाह होगी। लार्ज के साथ इंडेक्स फंड में भी निवेश किया जा सकता है।

राधिका ने आगे बताया कि 50-60% एक्सपोजर इक्विटी में रखें। लार्जकैप, फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश करें। पोर्टफोलियो में इंडेक्स फंड रखें। 15-20% तक का एक्सपोजर डेट में रखें। साथ ही गिल्ट फंड में निवेश करने की सलाह होगी। निवेशक 10-20% तक का एक्सपोजर गोल्ड, सिल्वर में रखें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें