खुदरा महंगाई की दर अप्रैल महीने में 7.79 फीसदी पर पहुंच गई, जो मई 2014 के बाद पिछले 8 सालों का इसका सबसे उच्चतम स्तर है। महंगाई बढ़ने के चलते आरबीआई को पिछले महीने रेपो रेट में बढ़ोतरी करनी पड़ी थी। रेपो रेट बढ़ने के बाद कई निवेशकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में दिलचस्पी बढ़ी है क्योंकि रेपो रेट बढ़ने के बाद से बैंकों ने भी अपने एफडी के ब्याज दर बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
हालांकि महंगाई की दर काफी अधिक रहने के चलते अभी भी निवेशकों को अपने निवेश पर वास्तविक रिटर्न नहीं मिल रहा है। दरअसल महंगाई की दर 7.79 फीसदी महंगाई दर का मतलब है कि आपके 100 रुपये की वैल्यू अगले साल 7.79 फीसदी कम हो जाएगी। ऐसे में अगर आपका रिटर्न महंगाई दर से कम है तो इसका मतलब है कि आपको असल में निगेटिव रिटर्न मिल रहा है।
हालांकि इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि दो सरकारी कंपनियां लोगों को FD पर महंगाई को मात देने वाली ब्याज दर ऑफर कर रही हैं। ये कंपनियां है- तमिलनाडु पावर फाइनेंस लिमिटेड (TNPFC) और तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (TDFC Ltd.)।
तमिलनाडु पावर फाइनेंस लिमिटेड (TNPFC)
तमिलनाडु की यह सरकारी ग्राहकों को संचयी और गैर-संचयी फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करती है। गैर-संचयी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को 2, 3, 4 और 5 साल की अवधि के जमा किया जा सकता है और इसकी ब्याज दरें 7.25 प्रतिशत से शुरू होकर 8% तक जाती है। वहीं सीनियर नागरिको अतिरिक्त 0.5 फीसदी ब्याज दर मिलता है। ऐसे में वह 8.5 तक ब्याज दर हासिल कर सकते हैं।
संचयी फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए मैच्योरिटी अवधि 1, 2, 3, 4, और 5 साल है और इसपर ब्याज दर क्रमश: 7.00%, 7.25%, 7.75%, 7.75% और 8% है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के FD पर 0.5 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
इस तरह, नियमित जमाकर्ताओं को TNPFC में 5 साल तक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.5% ब्याज मिलेगा, जो मौजूदा महंगाई दर से अधिक है।
तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डिवेलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (TDFC Ltd.)
TDFC Ltd एक सरकारी नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी है, जो दो तरह के फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करती है- पीरियड इंटरेस्ट पेमेंट स्कीम (PIPS) और मनी मल्टीप्लायर स्कीम (MMS)। पीरियड इंटरेस्ट पेमेंट स्कीम (PIPS) के तहत ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही या सालाना आधार पर किया जाता है। इसके लिए न्यूनतम 50,000 रुपये जमा करने की शर्त है और कंपनी 8.00 फीसदी के ब्याज दर पर मासिक और तिमाही भुगतान, वहीं 8.24 फीसदी के ब्याज दर पर सालाना भुगतान ऑफर करती है। सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है।
वहीं मनी मल्टीप्लायर स्कीम (MMS) के तहत कंपनी आम नागरिकों को अधिकतम 8.00 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर करती है। इसे स्कीम के तहत ब्याज राशि को हर तिमाही FD खाते में प्रिंसिपल के साथ जोड़ दिया जाता है और पूरी राशि मैच्योरिटी अवधि पर मिलती है। इस स्कीम में भी न्यूनतम 50 हजार रुपये जमा करने की शर्त है।