प्राइवेट सेक्टर के बड़े और प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर दिए जाने इंटरेस्ट को बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक ने अलग अलग अवधि के लिए एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक एफडी की बढ़ी हउई दरें 21 अप्रैल 2023 से ही लागू कर दी गई हैं। अब ग्राहकों को पहले के मुकाबला ज्यादा रिटर्न मिलेगा।
जमा करने होंगे कितने रुपये
एक्सिस बैंक (Axis Bank) की ऑनलाइन एफडी में इनवेस्टमेंट को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5000 रुपये जमा करने होंगे। एक्सिस बैंक अब अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर सबसे ज्यादा 7.20 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर बैंक 7.95 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
7 दिनों से लेकर 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर एक्सिस बैंक 3.50 फीसदी इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं 46 दिनों से 60 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक अब 4 फीसदी इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 61 दिनों से 3 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 4,50 फीसदी के हिसाब से बैंक दे रहा है। 3 महीने से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा रकम पर बैंक 4,75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 6 महीने से 9 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 9 महीने से 1 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।