अगर आप कम पैसे के साथ किसी बचत योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि इसी बीच लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों ने ही एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक आम आदमियों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की योजना सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) में भी इनवेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपको काफी शानदार ब्याज के साथ टैक्स में कटौती और सरकारी सुरक्षा भी उपलब्ध कराती है।
कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है वह इस योजना में अपना खाता खुलवा सकता है। वहीं अगर कोई 55 साल का है और रिटायरमेंट ले चुका है वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इस योजना के तहत मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं। साथ ही यह योजना कई सारे बैंकों की एफडी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना
वहीं अगर इस योजना पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमा कर्ताओं को 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का फायदा मिलता है। बता दें कि यह ब्याज दर किसी भी पोस्ट ऑफिस की योजना में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है। इस योजना के तहत ब्याज 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को दिया जाता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमाकर्ताओं को टैक्स में कटौती का फायदा भी मिलता है। इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का फायदा दिया जाता है।