Credit Cards

पोस्ट ऑफिस की ये योजना देती है सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा, साथ में मिलता है टैक्स में कटौती का बेनिफिट

बैंक आम आदमियों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की योजना सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) में भी इनवेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपको काफी शानदार ब्याज के साथ टैक्स में कटौती और सरकारी सुरक्षा भी उपलब्ध कराती है

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले व्यक्ति Post Office SCSS में भी इनवेस्ट कर सकते हैं

अगर आप कम पैसे के साथ किसी बचत योजना में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि इसी बीच लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों ने ही एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक आम आदमियों के मुकाबले सीनियर सिटीजन्स को ज्यादा ब्याज का फायदा दे रहा है। हालांकि सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की योजना सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (Post Office SCSS) में भी इनवेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ये योजना आपको काफी शानदार ब्याज के साथ टैक्स में कटौती और सरकारी सुरक्षा भी उपलब्ध कराती है।

कौन खोल सकता है ये खाता

कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है वह इस योजना में अपना खाता खुलवा सकता है। वहीं अगर कोई 55 साल का है और रिटायरमेंट ले चुका है वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है। इस योजना के तहत मिनिमम 1000 और मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा किये जा सकते हैं। साथ ही यह योजना कई सारे बैंकों की एफडी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।

Old Pension पर आई बड़ी खबर, सरकार ने पुरानी पेंशन का किया ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा


पोस्ट ऑफिस की सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजना

वहीं अगर इस योजना पर मिलने वाले ब्याज की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमा कर्ताओं को 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का फायदा मिलता है। बता दें कि यह ब्याज दर किसी भी पोस्ट ऑफिस की योजना में मिलने वाले ब्याज से ज्यादा है। इस योजना के तहत ब्याज 31 मार्च, 30 जून, 30 सितंबर और 31 दिसंबर को दिया जाता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की इस योजना में जमाकर्ताओं को टैक्स में कटौती का फायदा भी मिलता है। इस योजना में इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स में कटौती का फायदा दिया जाता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।