Credit Cards

Old Pension पर आई बड़ी खबर, सरकार ने पुरानी पेंशन का किया ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा

Old Pension Update: देशभर में कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old pension System) को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। देश में कर्मचारियों की डिमांड के कारण कई राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। अब इस लिस्ट में एक और राज्य हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
देशभर में कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं।

Old Pension Update: देशभर में कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old pension System) को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। देश में कर्मचारियों की डिमांड के कारण कई राज्यों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू कर दी है। अब इस लिस्ट में एक और राज्य हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का फैसला किया है। अब हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था का फायदा मिलेगा।

राज्य के कर्मचारियों को होगा फायदा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कहा कि राज्य में पुरानी पेंशन योजना 1 अप्रैल 2023 से फिर लाई जाएगी। इससे हिमाचल राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।अब इन कर्मचारियों को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत होने वाली कटौती को नहीं झेलना होगा। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि ओल्ड पेंशन सिस्टम लागू होने से राज्य सरकार के कर्मचारियों का अप्रैल 2023 का अंशदान रोक दिया जाएगा। ओल्ड पेंशन की बहाली 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल थी। इस पर 13 जनवरी 2023 को फैसला भी लिया गया है।


इन राज्यों में लागू हो चुकी है पुरानी पेंशन योजना

पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला सबसे पहले राजस्थान सरकार ने किया था। उसके बाद पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला कर चुकी है।

Share Market: सेंसेक्स 184 अंक लुढ़का, फिर भी निवेशकों ने आज ₹7,000 करोड़ कमाए

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।