Credit Cards

Bajaj Finance ने बढ़ाया एफडी पर इंटरेस्ट रेट, निवेश करने से पहले जान लें आपको फायदा होगा या नुकसान

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) अपने ग्राहकों को एफडी पर हाई क्रेडिट रेटिंग के साथ काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। हालांकि आपको यह भी बता दें कि एनबीएफसी में बैंकों के मुकाबले थोड़ा सा रिस्क जरूर रहता है। इसीलिए अगर आप कुछ जोखिम उठा सकते हैं तो ही आपको इस योजना में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। वहीं अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो वे सरकारी योजना SCSS में बिना किसी जोखिम के निवेश कर सकते हैं। यहां पर उनको 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है

अपडेटेड May 16, 2023 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) अपने ग्राहकों को एफडी पर हाई क्रेडिट रेटिंग के साथ काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है

दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। इस ताजा इजाफे के बाद बजाज फाइनेंस अपने ग्राहकों को 44 महीने की अवधि वाली एफडी पर 8.35 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा 0.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा। यानी बुजुर्गों को 8.60 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा दिया जा रहा है।

बजाज फाइनेंस दे रहा है ज्यादा ब्याज का फायदा

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) अपने ग्राहकों को एफडी पर हाई क्रेडिट रेटिंग के साथ काफी शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। हालांकि आपको यह भी बता दें कि एनबीएफसी में बैंकों के मुकाबले थोड़ा सा रिस्क जरूर रहता है। इसीलिए अगर आप कुछ जोखिम उठा सकते हैं तो ही आपको इस योजना में निवेश के बारे में सोचना चाहिए। वहीं अगर सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो वे सरकारी योजना SCSS में बिना किसी जोखिम के निवेश कर सकते हैं। यहां पर उनको 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है।


बजाज फाइनेंस की एफडी में इस वजह से भी लगा सकते हैं पैसा

बजाज फाइनेंस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे ट्रिपल ए रेटिंग मिली हुई है। जिसका मतलब यह है कि इसके डिफॉल्ट होने के काफी कम चांस हैं। साथ ही इसमें दूसरे ट्रिपल ए रेटिंग वाले एनबीएफसी के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। इसमें आप मिनिमम 15,000 रुपये जमा करा सकते हैं। जर्मिनेट इन्वेस्टर के फाउंडर संतोष जोसेफ का कहना है कि इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी और डेट म्यूचुअल फंडों के बराबर टैक्सेशन, कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट को देखते हुए बजाजा फाइनेंस की एफडी पर दांव लगाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की ये 5 योजनाएं देती हैं टैक्स में कटौती का फायदा, निवेश करने से पहले जान लें क्या है इंटरेस्ट रेट

बजाज फाइनेंस में मिल रहा है दूसरी जगहों से ज्यादा ब्याज

बजाज फाइनेंस में ग्राहकों दूसरे एनबीएफसी और बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है। कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर बैंकों की तीन से पांच साल तक की एफडी में इंटरेस्ट रेट 6.5 से 7.2 फीसदी तक है। इंडसइंड बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जैसे कुछ दूसरे बैंक तीन साल की जमा राशि पर 7.75 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहे हैं। वहीं अगर हम दो साल तक के अवधि वाली एफडी की बात करें तो महिंद्रा फाइनेंस और सुंदरम फाइनेंस में ग्राहकों को बजाज फाइनेंस के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल रहा है।

सीनियर सिटीजन्स के लिए क्या है ऑप्शन

सीनियर सिटीजन्स को आम तौर पर एफडी पर दूसरे ग्राहकों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। वरिष्ठ नागिरकों के लिए भी बजाज फाइनेंस दूसरे बैंकों और एनबीएफसी के मुकाबले निवेश के लिए ज्यादा बेहतर निवेश विकल्प है। हालांकि अगर आप बैंक की एफडी में निवेश करते हैं तो वहां पर आपको बेहतर सिक्योरिटी का बेनिफिट मिलेगा। इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स SCSS में भी अपना पैसा लगा सकते हैं। इस योजना में उनको 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जाता है।

क्या है मनीकंट्रोल का टेक

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पिछले कई महीने के दौरान रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। ऐसे में एफडी निवेशकों के लिए यह एक बेहतर वक्त भी साबित हो सकता है। बजाज फाइनेंस की एफडी बुजुर्गों के लिए पैसा डालने के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकती है। हालांकि इस एफडी में इनवेस्ट करने से पहले आपको प्रीमेच्योर विड्रॉल के बारे में टर्म और कंडीशन को जान लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।