अगर आप अपना पैसा निवेश के लिहाज किसी ऐसी जगह लगाने के बारे में सोच रहे हैं जहां पर वह बिलकुल सुरक्षित रहे तो पोस्ट ऑफिस की योजनाओं आपके लिए काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की छोटी बजत वालों के लिए अलग अलग तरह की कई सारी योजनाओं की पेशकश करता है। जहां पर आपको निवेश पर सरकारी सुरक्षा के साथ ही साथ काफी शानदार ब्याज का फायदा भी मिलता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग सभी तरह के बैंकों की तरफ से एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। हालांकि बावजूद इसके आपको पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में ज्यादा फायदा मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत अभिभावकों की तरफ से 10 साल तक की बिटिया का खाता खुलवाया जा सकता है। फिलहाल यह योजना खाताधारकों को 8 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रही है, जो कि कई सारे बैंकों की तरफ से दी जाने वाली एफडी से ज्यादा है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर चलाई जा रही है। 60 साल से अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। वहीं अगर ब्याज की बात करें तो मौजूदा समय में यह योजना 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कम से कम 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। साथ ही इस योजना में निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। मौजूदा वक्त में इस योजना पर 7.7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है।
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की तरह ही पोस्ट ऑफिस भी एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए सावधि जमा की सुविधा देता है। 5 साल की डाकघर जमा योजना में निवेश प्रति वित्तीय वर्ष 1.5 लाख रुपये तक की कर कटौती के लिए योग्य है। वर्तमान में, 5-वर्षीय डाकघर जमा योजना पर 7.5% ब्याज मिलता है।