अगर आप अपना पैसा निवेश के लिहाज किसी ऐसी जगह लगाने के बारे में सोच रहे हैं जहां पर वह बिलकुल सुरक्षित रहे तो पोस्ट ऑफिस की योजनाओं आपके लिए काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की छोटी बजत वालों के लिए अलग अलग तरह की कई सारी योजनाओं की पेशकश करता है। जहां पर आपको निवेश पर सरकारी सुरक्षा के साथ ही साथ काफी शानदार ब्याज का फायदा भी मिलता है। हालांकि पिछले कुछ महीनों के दौरान लगभग सभी तरह के बैंकों की तरफ से एफडी पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। हालांकि बावजूद इसके आपको पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में ज्यादा फायदा मिलेगा।