Binance Coin BNB : बिटकॉइन और ईथर का राइवल बाइनैंस कॉइन (Binance Coin BNB) ने दुनिया के दो सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल टोकन (digital token) की तुलना में खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। बाइनैंस कॉइन में इस साल यानी वर्ष 2021 में लगभग 1,300 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है। बाइनैंस कॉइन मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से दुनिया की तीसरी बड़ी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) है।
बीएनबी को व्यापक रूप से वॉल्यूम के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस पर इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म बाइनैंस स्मार्च चेन की नेटिव करंसी है। यह ब्लॉकचेन डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) और अन्य एप्लीकेशंस में इस्तेमाल के लिए स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को सपोर्ट करती है।
बिटकॉइन 62 फीसदी हुई मजबूत
वहीं बिटकॉइन (Bitcoin) में 2021 में 62 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई, जबकि दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरंसी ईथर में इसी अवधि में 400 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। अपने उतार-चढ़ाव के लिए चर्चित नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड बनाने के बाद यह 21,000 डॉलर से ज्यादा कमजोर हो चुकी है।
अल्टरनेटिव कॉइन्स ने दिया अच्छा रिटर्न
क्रिप्टोकरंसीज के लिए यह साल ब्लॉकब्लस्टर रहने के साथ ही 2021 में दूसरे अल्टरनेटिव कॉइन्स या अल्टकॉइन में बड़ी मजबूती दर्ज की गई। बड़ी क्रिप्टोकरंसीज की तुलना में कई कॉइन्स ने इस साल शानदार रिटर्न दिया। डॉगकाइन, कारडानो और शिबा इनू इस साल घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गईं। उदाहरण के लिए, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स को सपोर्ट करने वाले अन्य ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म्स से जुड़े सोलाना और फैंटम जैसे कॉइन ने रिटर्न के मामले में बाइनैंस कॉइन को पीछे छोड़ दिया।
क्रिप्टोकरंसी की कीमतों में दिखा उतार-चढ़ाव
पिछले साल क्रिप्टोकरंसी की कीमतें पहले भागी, फिर गिरावट आई और उसके बाद संघर्ष करती नजर आईं। अल सल्वाडोर इस साल बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने वाला पहला देश बन गया, जबकि बिटकॉइन फ्यूचर्स से जुड़े पहले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी ट्रेडिंग शुरू हो गई।