भारतीय शेयर बाजार भले ही खराब दौर से गुजर रहा हो, लेकिन इससे फर्स्ट-टाइम निवेशकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services (India) Ltd(CDSL) ने 1 मार्च को कहा कि उसके पास अब छह करोड़ सक्रिय डीमैट अकाउंट हैं। नवंबर 2021 में इनके पास 5 करोड़ अकाउंट्स थे। इस लिहाज से देखा जाये तो एक और करोड़ अकाउंट्स जोड़ने में सक्रिय डीमैट खातों की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी को केवल 3 महीने का समय लगा।
