Get App

CDSL के पास हुए 6 करोड़ सक्रिय डीमैट खाते, पिछले 3 महीनों में खोले गये 1 करोड़ अकाउंट्स

CDSL सबसे ज्यादा demat accounts के माइलस्टोन को हासिल करने वाली वाली पहली डिपॉजिटरी बनी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2022 पर 2:29 PM
CDSL के पास हुए 6 करोड़ सक्रिय डीमैट खाते, पिछले 3 महीनों में खोले गये 1 करोड़ अकाउंट्स
CDSL के पास पिछले नवंबर तक 5 करोड़ सक्रिय डीमैट अकाउंट्स थे

भारतीय शेयर बाजार भले ही खराब दौर से गुजर रहा हो, लेकिन इससे फर्स्ट-टाइम निवेशकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (Central Depository Services (India) Ltd(CDSL) ने 1 मार्च को कहा कि उसके पास अब छह करोड़ सक्रिय डीमैट अकाउंट हैं। नवंबर 2021 में इनके पास 5 करोड़ अकाउंट्स थे। इस लिहाज से देखा जाये तो एक और करोड़ अकाउंट्स जोड़ने में सक्रिय डीमैट खातों की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी को केवल 3 महीने का समय लगा।

सीडीएसएल के एमडी और सीईओ नेहल वोरा (CDSL MD & CEO Nehal Vora) ने कहा "यह माइलस्टोन और वृद्धि कैपिटल मार्केट रेगुलेटर, मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टिट्यूशंस, मार्केट मीडियेटरीज और सीडीएसएल के कर्मचारियों के कारण प्राप्त हुई है। सेबी (SEBI) की सालों की दूरदर्शिता, कड़ी मेहनत और इनोवेशन के कारण डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया को सुरक्षित और सरल बना दिया है। ”

बता दें कि CDSL की स्थापना सभी मार्केट पार्टिसिपंट्स को सस्ती कीमत पर सुविधाजनक, भरोसेमंद और सुरक्षित डिपॉजिटरी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।

गौरतलब है कि डीमैट खाता ट्रेडेबल एसेट्स के स्वामित्व का एक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड होता है। शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, ईटीएफ, म्यूचुअल फंड आदि को खरीदने या बेचने के लिए इसकी आवश्यकता होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें