DBS Bank ने FD पर बढ़ाया ब्याज, एफडी पर मिल रहा है बंपर इंटरेस्ट

DBS Bank बैंक आम जनता के लिए 2.50% से 6.50% तक का इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 5.25% से 7.00% तक है। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह बैंक मैक्सिमम 8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं आम नागरिकों के लिए यह इंट्रेस्ट रेट 7.50 फीसदी है। यानी वरिष्ठ नागिरकों को आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 बीपीएस ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है

अपडेटेड Mar 01, 2023 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
DBS Bank ने इंडिया में फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया इट्रेस्ट रेट, वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा ज्यादा फायदा

DBS Bank ने इंडिया में 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने 601 दिनों से लेकर तीन साल तक में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने अलग अलग समयसीमा में मेच्योर होने वाली एफडी पर 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। बैंक ने 23 फरवरी 2023 को ही ब्याज दरों में इजाफा करने का ऐलान किया था।

सीनियर सिटीजन्स को मिल रहा है ज्यादा ब्याज

DBS Bank बैंक आम जनता के लिए 2.50% से 6.50% तक का इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह ब्याज दर 5.25% से 7.00% तक है। सीनियर सिटीजन्स के लिए यह बैंक मैक्सिमम 8 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं आम नागरिकों के लिए यह इंट्रेस्ट रेट 7.50 फीसदी है। यानी वरिष्ठ नागिरकों को आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 बीपीएस ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है।

क्या छोटे फाइनेंस बैंक FD पर पोस्ट ऑफिस से ज्यादा दे रहे हैं ब्याज? चेक करें कहां मिल रहा है ज्यादा फायदा


कितना ब्याज दर दे रहा है बैंक

बैंक 7 दिनों में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 2.50% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि डीबीएस बैंक इंडिया 8 दिनों और 60 दिनों तक की मेच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.75% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। डीबीएस बैंक इंडिया द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें 61 दिनों के लिए जमा राशि के लिए 3.25 प्रतिशत और 62 दिनों और उससे अधिक के लिए जमा राशि के लिए 3 प्रतिशत पर जारी रहेंगी। 181 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.75% ब्याज मिलता रहेगा, जबकि एक वर्ष और 375 दिनों तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर 6.25% ब्याज मिलता रहेगा। 376 दिनों से 600 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक 7.25% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा।

2 साल की एफडी पर मिल रहा इतना ब्याज

2 साल 6 महीने वाली एफडी योजना पर यह बैंक आम जनता के लिए 7.25% की ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% की ब्याज दर का वादा कर रहा है। 2 साल 6 महीने 1 दिन और 3 साल से कम में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर, बैंक ने ब्याज दरों में 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।