DBS Bank ने इंडिया में 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ने 601 दिनों से लेकर तीन साल तक में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने अलग अलग समयसीमा में मेच्योर होने वाली एफडी पर 100 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। बैंक ने 23 फरवरी 2023 को ही ब्याज दरों में इजाफा करने का ऐलान किया था।
