कम क्रेडिट स्कोर को लेकर हैं परेशान? इन आसान उपायों से 100 पॉइंट तक बढ़ाएं अपना स्कोर

Low Credit Score: क्रेडिट स्कोर को लेकर लोग हमेशा दुविधा में रहते है। समय पर भुगतान और क्रेडिट कार्ड का समझदारी से उपयोग, इन तरीकों को अपना कर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं।

अपडेटेड May 25, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
आपका पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है

Credit Score: लोगों को उनके क्रेडिट स्कोर को लेकर हमेशा चिंता रहती है। क्या उनका क्रेडिट स्कोर सही है? क्या उन्हें लोन मिल सकता है, अगर स्कोर कम है तो उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है? इस स्टोरी में हम इन्हीं सवालों के जवाब देने का प्रयास करेंगे। आपका क्रेडिट स्कोर कैसा भी हो फिर भी कुछ तरीके अपनाकर उसमें 100 पॉइंट तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन ये उपाय कारगर है।

पहले जानिए कितना है आपका क्रेडिट रिपोर्ट?

अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के तरीकों को जानने से पहले आपको अपना स्कोर जानना होगा। इसके लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट AnnualCreditReport.com के माध्यम से सभी तीन प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो इक्विफैक्स, एक्सपेरियन और ट्रांसयूनियन से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट मंगवा सकते हैं। रिपोर्ट में कोई भी गलती न हो इसलिए उसे ध्यान से देखें। जैसे कि ऐसे अकाउंट जिन्हें आपने कभी खोला ही नहीं या ऐसे पेमेंट जिन्हें गलत तरीके से देरी से भुगतान के रूप में लेबल किया गया हो। ऐसी गलतियों को दूर कर दिया जाए तो आपके स्कोर में तेजी से सुधार हो सकता है। इसके साथ ही आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि आपका वर्तमान स्कोर क्या है, ताकि आप समय के साथ इसमें होने वाले सुधार पर नजर रख सकें।

समय पर करें बिलों का भुगतान

आपका पेमेंट हिस्ट्री आपके क्रेडिट स्कोर में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है। क्रेडिट स्कोर को सुधारने में इसका योगदान करीब 35% है। बता दें कि अगर आप किसी बिल का समय पर पेमेंट करने से एक बार भी चूक जाते है तो उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर होता है और आपका स्कोर खराब हो सकता है। इसलिए क्रेडिट कार्ड, ईएमआई जैसे हर बिल का समय पर भुगतान करने का ध्यान रखें। औटोमेटिक पेमेंट या रिमाइंडर का उपयोग करके आप इसे बिना चुके कर सकते हैं।

अपने क्रेडिट उपयोग अनुपात को कम करें


आपका क्रेडिट स्कोर में सुधार का एक तरीका ये भी है कि, आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग एक लिमिट तक ही करें। क्रेडिट स्कोर इस बात पर भी निर्भर करता है कि, आप अपने क्रेडिट का कितना प्रतिशत उपयोग कर रहे हैं। इसे क्रेडिट उपयोग अनुपात कहा जाता है। अधिकांश एक्सपर्ट इस प्रतिशत को 30% से कम रखने की सलाह देते हैं। यदि आपका उपयोग इससे अधिक हैं, तो आप उसमें कमी लाकर अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं। बैलेंस के उपयोग में कमी करने से ऋणदाताओं को यह पता चल सकता है कि आप उच्च क्रेडिट जोखिम में नहीं हैं जिसका असर आपने क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।

क्रेडिट लिमिट बढ़ाने से बचे

आजकल लोग कई चीजें ईएमआई पर लेते है। इससे आपके क्रेडिट लिमिट का बड़ा हिस्सा ब्लॉक हो जाता है। अगर आपके लिए उसका भुगतान जल्दी से करना संभव नहीं है, तो अपने क्रेडिट लिमिट के उपयोग को कम करने का एक और तरीका अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ाना है। अपने क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक को कॉल करें और उनसे अपनी लिमिट बढ़ाने के लिए कहें। हालांकि इसके बाद आपको इस बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आपका उपयोग एक लिमिट तक ही हो नहीं तो आप वित्तीय संकट में भी पड़ सकते है।

जब जरूरत हो तभी लें नया क्रेडिट कार्ड

एक साथ बहुत सारे नए खाते खोलने से आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर कई हार्ड इंक्वायरी शुरू हो सकती है, जिससे आपका स्कोर अस्थायी रूप से कम हो सकता है। यदि आपको नए क्रेडिट के लिए आवेदन करने की जरूरत है, तो अपने आवेदनों के बीच एक निश्चित समय का गैप दें। वैसे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी आपके स्कोर में एक बड़ी भूमिका निभाती है। पूराने और प्रयोग में न होने वाले क्रेडिट कार्ड आपसे वार्षिक शुल्क नहीं ले रहे हैं, तो पुराने खातों को बंद न करें और खातों को चालू रखने के लिए समय-समय पर उनका उपयोग करते रहें।

हालांकि इन सभी उपायों के बाद भी क्रेडिट स्कोर में सुधार होने में समय लगता है। इसके लिए समय पर पेमेंट करना सबसे ज्यादा जरूरी है। समय पर भुगतान, कम क्रेडिट उपयोग और स्मार्ट क्रेडिट प्रबंधन जैसे सकारात्मक बदलाव लाकर आप धीरे-धीरे अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकते हैं। अगर आप इन सभी उपायों को सुचारु ढंग से अपनाते है करीब छह महीनों के भीतर आप अपने क्रेडिट स्कोर में 100 अंकों की उछाल हो सकती हैं

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: May 25, 2025 3:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।