Fixed Deposit Interest Rate Hike : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (FSFB) ने सीनियर सिटीजन और अन्य लोगों के लिए अपनी FD ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने कहा है कि फिनकेयर एफडी कस्टमर्स अपनी बचत पर 8.51% तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बैंक सीनियर सिटीजन को 5000 रुपये की न्यूनतम FD पर 9.11 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है। नई दरें आज यानी 25 मई से लागू हो गई हैं।
सीनियर सिटीजन को 9.11% तक रिटर्न
फिनकेयर बैंक सीनियर सिटीजन को 1000 दिनों की एफडी पर 9.11 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है। यह इस बैंक द्वारा अलग-अलग अवधियों में दी जाने वाली सबसे अधिक ब्याज दर है। आम नागरिकों के लिए 1000 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 8.51 फीसदी है।
अलग-अलग अवधियों की FD पर कितना मिलेगा ब्याज
59 दिन 1 दिन से लेकर 66 महीने की एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन को 8.6 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। 66 महीने 1 दिन से लेकर 84 महीने तक की FD पर सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी तक तक रिटर्न मिलेगा। बैंक 36 महीने 1 दिन से 42 महीने की डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी ब्याज भी दे रहा है, जबकि सामान्य नागरिकों को समान अवधि की एफडी पर 8.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें
बता दें कि हाल ही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बैंक सीनियर सिटीजन को 9.6 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 9.5 फीसदी ब्याज की घोषणा की है।
बैंक ने अपने बयान में कहा कि फिनकेयर बैंक में बेहतर एफडी दरों का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक एफडी अकाउंट खोलने के लिए बैंक की शाखा में जा सकते हैं या इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं।