हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड (Hawkins Cookers Ltd) का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम कल मंगलवार 20 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी अपने एफडी पर निवेशकों को 8 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रही है। बता दें कि हॉकिन्स ने पिछले साल भी एफडी में निवेश पर यही रेट ऑफर किया था।
हॉकिन्स कुकर्स ने बताया कि ये एफडी तीन अवधि के होंगे- 13 महीने, 24 महीने और 36 महीने और इन पर क्रमश: 7.5%, 7.75% और 8% सालाना ब्याज मिलेगा।
RBI ने इस साल रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में अपने एफडी के रेट बढ़ाए हैं। हालांकि हॉकिन्स कुकर्स ने अपनी एफडी स्कीम पर पिछले साल का रेट ही ऑफर किया है।
न्यूनतम 25,000 करना होगा निवेश
तीनों अवधि की एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको न्यूनतम 25,000 रुपये जमा करना होगा। ब्याज भुगतान के लिए निवेशकों को 2 विकल्प मिलेगा। निवेशक चाहें तो छमाही आधार पर ब्याज का भुगतान चुन सकते हैं या फिर वे क्युमुलेटिव आधार पर एफडी अवधि के अंत में भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। क्युमुलेटिव विकल्प में ब्याज का भुगतान FD अवधि के अंत में किया जाता है, जिससे ब्याज मासिक चक्रवृद्धि हो सकता है जो सालाना 8.3% तक प्राप्त कर सकता है।
यहां यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप FD ब्याज से एक साल में 5,000 रुपये से ज्यादा कमाते हैं तो नियमों के अनुसार उसपर TDS कटेगा।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने हॉकिन्स कुकर्स की एफडी स्कीम को 'AA-' की स्थिर रेटिंग दी है। यह रेटिंग कई सालों से लगातार बनी हुई है।
इस बीच हॉकिन्स कुकर लिमिटेड के शेयर सोमवार को बीएसई पर 1.24 फीसदी बढ़कर 5,840.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं साल 2022 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 4.56 फीसदी की तेजी आई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।