Credit Cards

HDFC बैंक ने आगे बढ़ाई सिनियर सिटीजंस के लिए इस खास एफडी स्कीम की डेडलाइन, पैसा जमा करने पर मिलता है ज्यादा ब्याज का फायदा

HDFC बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक अब HDFC सीनियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में निवेश की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। वहीं इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 7 जुलाई 2023 थी। एचडीएफसी बैंक इस योजना के तहत सीनियर सिटीजंस की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा ब्याज का बेनिफिट मिलता है। HDFC सीनियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में निवेश करने पर सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी एक्सट्रा इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है

अपडेटेड Jul 10, 2023 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
HDFC सीनियर सिटीजन्स केयर एफडी प्लान में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन्स को 0.25 फीसदी एक्सट्रा इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है।

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक ने अपने उन ग्राहकों के लिए जो कि सीनियर सिटीजंस की कटेगरी में आते हैं उनके लिए अपनी एक खास एफडी स्कीम (FD Scheme) की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है। इस खास फिक्सड डिपॉजिट योजना का नाम सीनियर सिटीजंस केयर एफडी है। बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक अब HDFC सीनियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में निवेश की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। वहीं इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 7 जुलाई 2023 थी। एचडीएफसी बैंक इस योजना के तहत सीनियर सिटीजंस की कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा ब्याज का बेनिफिट मिलता है।

सीनियर सिटीजंस को मिलता है ज्यादा ब्याज का बेनिफिट

HDFC सीनियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में निवेश करने पर सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी एक्सट्रा इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है। वहीं इसमें प्रीमियम 0.50 फीसदी है जो कि सीनियर सिटीजंस को एफडी खातों पर मिलता है। जिस वजह से सानियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में निवेशकों को एफडी पर दूसरे ग्राहकों के मुकाबले 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।

PPF vs Bank FD: जानें कहां पैसा लगाने पर मिलेगा ज्यादा का फायदा, आपके लिए कौन सा ऑप्शन है बेस्ट


क्या कहती है बैंक की वेबसाइट

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इस स्कीम में अपना पैसा लगाने के बाद सीनियर सिटीजंस को 0.25 फीसदी का एक्स्ट्रा प्रीमियम का लाभ मिलता है। यह फायदा उन लोगों को मिलेगा जो 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी कराना चाहते हैं। वहीं एफडी की अवधि एक साल से लेकर 10 साल तक की हो सकती है। HDFC सीनियर सिटीजंस केयर एफडी प्लान में 5 साल से 10 साल की अवधि के बीच इंटरेस्ट रेट 7.75 फीसदी है। वहीं 7 दिनों की अवधि से लेकर 10 साल तक की अवधि के बीच इंटरेस्ट रेट 3.35 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी है। इसके अलावा HDFC बैंक ने सिनियर सिटीजंस के लिए अपनी खास फिक्स्ड स्कीम वीकेयर सीनियर सिटीजंस डिपॉजिट को 30 सितंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं ICICI बैंक ने अपने सीनियर सिटीजंस कटेगरी के ग्राहक सीनियर सिटीजंस गोल्डन ईयर्स एफडी में अब कभी भी निवेश कर सकते हैं। इसकी डेडलाइन को ही खत्म कर दिया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।