Latest Kisan Vikas Patra interest rate: किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एक छोटी बचत योजना है जिसे केवीपी (KVP) के नाम से भी जाना जाता है। केवीपी के तहत भारतीय पोस्ट ऑफिस प्रमाण पत्र जारी करते हैं और इस पर एक तय ब्याज मिलता है। ये निवेश के सुरक्षित विकल्पों में से एक हैं। KVP में 124 महीने यानी 10 साल और 4 महीने के लिए निवेश किया जाता है। KVP पर अभी 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।