LIC Jeevan Tarun Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी की पॉलिसी भारतीयों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। भारतीय एलआईसी की योजनाओं को जोखिम से मुक्त मानते हैं और एफडी और फिक्स्ड डिपॉजिट के बाद यही भारतीयों के पसंदीदा निवेश विकल्प हैं। व्यक्तिगत और परिवार को ध्यान में रखते हुए LIC ने कई पॉलिसी बनाई हैं।
एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी भी ऐसी ही एक स्कीम है। यह भागीदारी पूर्ण, नॉन लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है, जो सुरक्षा के साथ ही आपके बच्चे के लिए आकर्षक बचत की खूबियों से युक्त है। यह प्लान बच्चों की एजुकेशन और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें 20 से 24 साल के दौरान सालाना सर्वाइवल बेनिफिट के साथ 25 साल की उम्र में मैच्योरिटी बेनिफिट का भुगतान भी मिलता है।
पॉलिसी में मिलते हैं 4 ऑप्शन
यह एक लचीला प्लान है, जिसमें प्रपोजल के चरण में पॉलिसी टर्म के दौरान सर्वाइवल बेनिफिट का विकल्प चुना जा सकता है। पॉलिसीहोल्डर को मिलेंगे ये 4 ऑप्शन...
ऑप्शन 1 : कोई सर्वाइवल बेनिफिट नहीं, 100 फीसदी सम एश्योर्ड
ऑप्शन 2 : 5 साल के लिए हर साल 5 फीसदी का सम एश्योर्ड, मैच्योरिटी पर 75 फीसदी सम एश्योर्ड
ऑप्शन 3 : 5 साल के लिए हर साल 10 फीसदी सम एश्योर्ड, मैच्योरिटी पर 50 फीसदी सम एश्योर्ड
ऑप्शन 4 : 5 साल के लिए हर साल 15 फीसदी सम एश्योर्ड, मैच्योरिटी पर 25 फीसदी सम एश्योर्ड
LIC Jeevan Tarun Policy के लिए इलिजिबिलिटी मानदंड, न्यूनतम सम एश्योर्ड
एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी बच्चे के 25 साल के होने पर मैच्योर होती है। अगर पॉलिसी लेते वक्त बच्चे की उम्र 10 साल है तो यह पॉलिसी 15 साल बाद मैच्योर हो जाएगी। इस पॉलिसी में आप कम से कम 75,000 की बीमा राशि (Sum Assured) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस बीमा पॉलिसी के लिए बच्चे के कम से कम उम्र 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए।
आप इस प्लान में अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर सकते हैं। इस प्लान की खास बात यह है कि आपको इसके लिए केवल बच्चे के 20 साल को होने तक प्रीमियम देना होगा। इसके बाद बच्चे के 25 साल के होने पर आपको मैच्योरिटी की राशि मिलेगी।
रोज 150 रुपये करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 8.5 लाख
यदि इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम का भुगतान शुरू करते समय आपके बच्चे की उम्र 12 साल है, तो न्यूनतम 5 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के साथ पॉलिसी टर्म 13 साल होगा। Jeevan Tarun Policy के तहत, यदि रोजाना 150 रुपये बचाते हैं तो आपका सालाना प्रीमियम लगभग 55,000 रुपये होगा। आठ साल में आपका कुल निवेश 4,40,665 होगा। इस पर आपको 2,47,000 रुपये का बोनस मिलेगा, वहीं सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये हुआ। इसके अलावा 97,500 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा। इस तरह आपको इस पॉलिसी के तहत कुल 8,44,500 रुपये मिलेंगे।