वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 के दौरान महिलाओं के लिए एक खास सेविंग स्कीम महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) को शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना को पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित किया जा रहा है। महिलाओं के लिए यह स्कीम निवेश के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकती है। हालांकि यह स्कीम केवल दो सालों के लिए ही वैलिड रहेगी। ऐसे में यह जानना भी बेहद जरूरी हो जाता है कि महिलाएं दो साल के लिए बैंक एफडी में निवेश करें या फिर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में। उनको किस योजना में ज्यादा फायदा मिलेगा। ऐसे में आइये जानते हैं सारी डिटेल।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) में मिलेगा कितना ब्याज
दो साल में मेच्योर होने वाली महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) में सरकार 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रही है। योजना के तहत मिनिमम 1000 रुपये और मैक्सिमम 2 लाख रुपये तक पैसा जमा किया जा सकता है। योजना के तहत आप केवल 31 मार्च 2025 तक ही निवेश कर पाएंगे। साथ ही इस योजना में केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। किसी भी उम्र की महिला की तरफ से भारत भर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में इस योजना के तहत खाता खुलवाया जा सकता है। हालांकि योजना टैक्स में छूट का फायदा नहीं देती है। इस पर मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स चुकाना होगा।
अगर आप दो साल के लिए किसी भी बैंक की एफडी में अपने पैसे को जमा करती हैं तो इस पर भी आपको किसी भी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं मिलेगा। दो साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर फिलहाल एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को 6.80 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह इंटरेस्ट रेट 7.30 फीसदी है। वहीं अगर HDFC बैंक की तरफ से मिलने वाले ब्याज की बात करें तो यहां पर दो साल की एफडी पर ग्राहकों को 7 फीसगी और सीनियर सिटीजन्स को 7.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है।