NPS: अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं और नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System -NPS) में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका सामने आया है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Pension Fund Regulatory and Development Authority -PFRDA) ने NPS अकाउंट खोलने का एक नया विकल्प मुहैया कराया है। इसके जरिए आप घर बैठे ही NPS के मेंबर बन सकते हैं। अब आप सेंट्रल नो योर कस्टमर (Central KYC -CKYC) सिस्टम के जरिए अपना NPS अकाउंट खोल सकते हैं। यह प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर PFRDA ने इस नई पहल की शुरुआत की गई है।
बता दें कि PFRDA ने NPS में डिजिटल ऑनबोर्डिंग के कई तरीकों को इनेबल किया था। जिसमें डिजी लॉकर जारी किए गए डॉक्यूमेंट, आधार eKYC/XML और PAN/बैंक अकाउंट शामिल हैं।
सेंट्रल KYC केंद्र सरकार की एक खास पहल है। इसमें NPS सब्सक्राइबर्स और फाइनेंशियल इनवेस्टर्स को फाइनेंशियल सेक्टर के कई रेगुलेटर्स के साथ सिर्फ एक ही अपना KYC कंप्लीट करने की सुविधा मिलती है। CKYC को सेंट्रल रजिस्ट्री ऑफ सिक्योरिटाइजेशन एसेट रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटी इंटरेस्ट ऑफ इंडिया (Central Registry of Securitization Asset Reconstruction and Security Interest of India - CERSAI) मैनेज करती है। इसका मकसद फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को आसान बनाना है और निवेशकों को KYC डॉक्यूमेंट्स के झंझट से छुटकरा दिलाना है। उन्हें हर बार डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने की जरूरत नहीं है।
PFRDA ने बयान जारी कर कहा है कि CKYC आइडेंटिफिकेशन नंबर CKYC फॉर्मेलिटी को पूरा करने के बाद एक निवेशक को CERSAI की ओर 14-डिजिट का एक नंबर दिया जाता है। नए ग्राहक CKYC चेक फैसिलिटी मुहैया कराने वाले वित्तीय संस्थानों के वेब पोर्टल पर जाकर अपने CKYC नंबर/स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही वो उन फाइनेंशियल संस्थानों से भी संपर्क कर सकते हैं। जहां उन्होंने नंबर हासिल करने के लिए सीकेवाईसी डॉक्यूमेंट्स दे रखे हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.camsnps.com पर विजिट करें।
फिर रजिस्ट्रेशन पेज पर सब्सक्राइबर डिटेल जैसे नाम, पैन, ईमेल आड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद ‘Open New Account’ सेलेक्ट करें। सब्सक्राइबर अपने मोबाइल में और अपने ईमेल में प्राप्त ओटीपी को दर्ज करें। CKYC के साथ सब्सक्राइबर का PAN, DOB, ईमेल और मोबाइल नंबर चेक करने के विकल्प मिलेगा। फिर केवाईसी पूरा होने के बाद इस पर वेरिफाइड का स्टेटस मिलेगा। इसके बाद कुछ और डिटेल डालनी होगी। फिर आपको SMS और ईमेल के जरिए एक एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा।