MC Explains: NPS अकाउंट से पैसे निकालने के क्या नियम हैं?

रिटायरमेंट इंस्ट्रूमेंट के रूप में National Pension Scheme (NPS) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि टैक्स बेनिफिट और रिटर्न के लिहाज से यह अट्रैक्टिव प्रोडक्ट है

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 6:15 PM
Story continues below Advertisement
एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड प्रोडक्ट (Market Linked Product) है।

पिछले कुछ समय में रिटायरमेंट इंस्ट्रूमेंट के रूप में National Pension Scheme (NPS) में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि टैक्स बेनिफिट और रिटर्न के लिहाज से यह अट्रैक्टिव प्रोडक्ट है।

टैक्स कंसल्टेंसी फर्म टैक्सस्पैनर के को-फाउडर सीईओ सुधीर कौशिक ने कहा, "हम अपने क्लाइंट्स को बता रहे हैं कि अगर मुमकिन हो तो उन्हें अपने सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव कर उसमें एनपीएस शामिल कराने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें VPF की जगह एनपीएस में इनवेस्ट करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें : Bank of England ने इंटरेस्ट रेट 0.50% बढ़ाया, 27 साल में सबसे ज्यादा वृद्धि


हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि VPF और NPS की तुलना करना ठीक नहीं है। आपके पोर्टफोलियो में दोनों के लिए जगह होनी चाहिए। लैडर7 फाइनेंशियल एडवाइजर्स के फाउंडर सुरेश सदगोपन ने कहा, "वीपीएफ और एनपीएस एक दूसरे के पूरक हैं। 2.5 लाख रुपये से ज्यादा के कंट्रिब्यूशन पर टैक्स के बावजूद ईपीएफ की चमक कम नहीं हुई है। इसकी वजह यह है कि टैक्स सिर्फ एक्सेस अमाउंट पर ही लगता है।"

सदगोपन ने कहा कि एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड प्रोडक्ट (Market Linked Product) है। इसके रिटर्न में उतार-चढ़ाव हो सकता है। आपको एनपीएस में निवेश करने से पहले इसके मुख्य फीचर्स समझ लेना जरूरी है। खासकर एनपीएस रिटायरमेंट कॉर्पस से पैसे निकालने से जुड़े नियमों को जानना जरूरी है।

एनपीएस में आप दो अकाउंट खोल सकते हैं-टियर 1 और टियर 2। टियर 2 अकाउंट सेविंग अकाउंट है। यह स्वैच्छिक है। इसमें से पैसे निकालने पर कोई पाबंदी नहीं है। टियर 1 अकाउंट मुख्य रिटायरमेंट अकाउंट है। इससे पैसे निकालने के नियम को समझ लेना जरूरी है। आप रिटायरमेंट से पहले इस अकाउंट से आंशिक निकासी कर सकते हैं। इसका मतलब है कि थोड़ा पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

पांच साल पूरे होने पर इस अकाउंट से आप अपने कंट्रिब्यूशन का 25 फीसदी निकाल सकते हैं। इसके लिए पहले से कुछ कारण तय हैं। इनमें-बीमारी का इलाज, विकलांगता, बच्चों की शादी या शिक्षा और प्रॉपर्टी खरीदना शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि अगर आप कोई नया उद्यम शुरू करने जा रहे हैं तो भी आप इस अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं। इनवेस्टमेंट के कुल पीरियड में आपको मैक्सिमम तीन बार पैसे निकालने की इजाजत होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 04, 2022 6:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।