भारत के कुछ बड़े बैंकों जैसे कि भी बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इन बैंकों की एफडी योजनाओं में निवेश करने को लेकर सोच रहे थे तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि किस बैंक में पैसा जमा करने पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।
पंजाब नेशनल बैंक ने आम नागरिकों, सीनियर सीटीजन्स और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए एफडी की दरों में बदलाव कर दिया है। इस बैंक ने जहां कुछ अवधियों वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है तो वहीं कुछ अवधि वाली एफडी योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट को घटा भी दिया है। बैंक ने 444 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट में 45 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है। इस अवधि एफडी पर अब बैंक अपने ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट दे रहा है। वहीं बैंक ने 666 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर इंटरेस्ट रेट को कम कर दिया है। अब यह बैंक इस अवधि की एफडी पर ग्राहकों को 7.05 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। यह नई दरें 18 मई 2023 से ही प्रभावी हो गई हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए 2 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। अब आम नागरिकों को इस बैंक की एफडी पर मैक्सिमम 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। वहीं बुजुर्गों के लिए यह बैंक 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दरें 12 मई से ही प्रभावी हो गई हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने ग्राहकों के लिए एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में 50 बेस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। यह बैंक अब सामान्य ग्राहकों को 2.75% से 7.20% और बुजुर्गों को 3.25% से 7.70% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। सामान्य नागरिकों को 390 दिनों से लेकर 2 साल से कम की अवधि पर 7.20 फीसदी के हिसाब से मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है।
प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एफडी की इंटरेस्ट रेट में 20 बेस प्वाइंट की कमी कर दी है। यह ब्याज दरें 18 मई से ही प्राभावी हो गई हैं। अब यह बैंक अपने ग्राहकों को 3.5% से 7.10% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है।