Post Office: पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं जो काफी पॉपुलर हैं। इन योजनाओं में निवेश करने पर किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं रहता है। लाखों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करना पसंद करते हैं। केंद्र सरकार ने लंबे समय बाद बाद स्माल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि सरकार ने सभी स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा नहीं किया है। सरकार की ओर से दो और तीन साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings scheme -SCSS), किसान विकास पात्र (Kisan Vikas Patra -KVP) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम (Post Office Monthly Income) स्कीम जैसी योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ गई है।
इससे पहले 2020-21 के पहले तिमाही में इन योजनाओं के ब्याज दर में कटौती की गई थी। बता दें कि इन स्माल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी 1 अक्टूबर से लागू हो गई है। पोस्ट ऑफिस की 2 साल की टाइम डिपॉजिट में 20 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। पहले दो साल के लिए इस योजना के तहत लोगों को 5.5 फीसदी ब्याज मिलता था। लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद 5.7 फीसदी ब्याज हो गई है। वहीं तीन साल साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज 30 बेसिस पॉइंट बढ़ाया गया है। इस पर पहले 5.5 फीसदी ब्याज मिलती थी। अब बढ़ोतरी के बाद 5.8 फीसदी ब्याज मिलेगी।
मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme -MIS) के तहत ग्राहकों को 10 बेसिस पॉइंट ब्याज दर की बढ़ोतरी की गई है। अब इस योजना के त 6.7 फीसदी ब्याज मिलेगी। पहले 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा था।
किसान विकास पात्र (Kisan Vikas Patra – KVP) स्कीम पर भी सरकार ने ब्याज बढ़ा दी है। अब इस योजना के तहत 123 महीने की मैच्योरिटी पर 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 124 महीने के लिए पहले 6.9 फीसदी का ब्याज दर दिया जाता था।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings scheme – SCSC) में 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगी। पहले यह 7.4 फीसदी था।
PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार की ओर से PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस सेविंग डिपॉजिट स्कीम, 1 साल के टाइम डिपॉजिट, 5 साल के टाइम डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।