निवेश और बचत करने के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाएं काफी बेहतर साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं काफी बेहतर इंटरेस्ट रेट पर शानदार रिटर्न ऑफर करती हैं। पोस्ट ऑफिस की इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है नेशनल सेविंग मंथली स्कीम। इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें आपको हर महीने पैसे मिलेंगे। यह योजना आपके लिए बचत के लिहाज से काफी अच्छी साबित हो सकती है। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में।
क्या है पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग स्कीम (MIS) में आप 1000 रुपये से भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ऑफिस की इस योजना के तहत सिंगल अकाउंट में आप 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। आप इस खाते को साल भर के अंदर बंद भी कर सकते हैं। हालांकि उस स्थिति में जमा हुए पैसों का 2 फीसदी हिस्सा काट लिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में कोई भी भारतीय व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। इस योजना के तहत अगर हर महीने इंटरेस्ट का दावा नहीं किया जाता है तो इस पर कोई भी रिटर्न नहीं मिलेगा। इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से ऑटो क्रेडिट के जरिए निकाला भी जा सकता है।
कितना है इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग मंथली स्कीम (MIS) में आपको अकाउंट खुलवाने की डेट से एक महीना पूरा होने पर इंटरेस्ट दिया जाएगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको हर महीने कमाई होती रहेगी। योजना के तहत लॉकइन पीरियड 5 सालों का है। लेकिन मेच्योरिटी पीरियड के बाद इसे 5-5 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। सरकार ने इस योजना में ब्याज को बढ़ा भी दिया है। फिलहाल इस योजना में जमा कर्ताओं को 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट फायदा दिया है।