Credit Cards

पोस्ट ऑफिस NSC में मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, साथ ही आपको मिलेगा टैक्स में कटौती का भी फायदा

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है। ये सरकारी योजना आपको बैंकों की तरफ से दी जाने वाली टैक्स सेविंग एफडी से ज्यादा ब्याज का फायदा देती है। साथ ही इस योजना में आपको टैक्स में कटौती का फायदा भी हासिल होगा

अपडेटेड Apr 13, 2023 पर 10:59 PM
Story continues below Advertisement
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की तरफ से संचालित की जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम मे इन दिनों जमाकर्ताओं को काफी ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित की जा रही ये योजनाएं हमारे जमा किए गए पैसों पर सुरक्षा की गारंटी के साथ साथ टैक्स में कटौती का फायदा भी देती हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) पर ब्याज को बढ़ा दिया गया है। वहीं कई सारे बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Scheme) पर ब्याज दर को बढ़ा दिया है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना भी बेहद जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस NSC और बैंक एफडी में कहां पर आपको ज्यादा फायदा मिल रहा है।

NSC पर कितना मिल रहा है इंटरेस्ट रेट

केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर दिए जाने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस साल अप्रैल से जून की तिमाही पर दिए जाने वाले ब्याज को 70 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा दिया है। इस इजाफे के बाद अब इस तिमाही पर जमाकर्ताओं को 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। वहीं अगर हम टैक्स सेविंग एफडी पर दिए जा रहे ब्याज की बात करें तो कई सारे बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर लगभग 7 फीसदी के आस पर ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। यानी इस हिसाब से देखें तो पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज दे रही है।


कितनी रकम से शुरू कर सकते हैं इनवेस्टमेंट

पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) में आप 1,000 रुपये से इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं। एनएससी में लॉकइन पीरियड पांच सालों का रखा गया है। कोई भी भारतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अपना पैसा जमा कर सकता है। आप अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं।

भारत के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, अब दे रहा है 7.25% का तगड़ा इंटरेस्ट

क्या है टैक्स बेनिफिट

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। इनकम टैक्स ऐक्ट 1961 की धारा 80-C के अनुसार पोस्ट ऑफिस की इस योजना और टैक्स सेविंग एफडी दोनों पर ही आपको 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है। हालांकि दोनों ही स्कीमों पर दिए जाने वाले ब्याज पर आपको टैक्स चुकाना होगा। हालांकि पोस्ट ऑफिस की योजना में आपके पास हर एक वित्त वर्ष के दौरान इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (ITR Filing) करते वक्त ब्याज में कटौती का दावा करने का ऑप्शन भी रहता है।

टैक्स सेविंग एफडी या फिर NSC कौन सी योजना है ज्यादा बेहतर

पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) आपको कई सारे बैंकों के मुकाबले ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रही है। हालांकि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा दिया जा रहा है। जिस वजह से खाते के मेच्योरिटी पीरियड के वक्त आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलता है। एनएससी में पैसा जमा करने की कोई मैक्सिमम लिमिट भी नहीं है वहीं टैक्स सेविंग एफडी में केवल 1.5 रुपये ही जमा किए जा सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।