Post Office scheme: अगर आप लंबी अवधि में गारंटी के साथ रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। पोस्ट ऑफिस के कुछ स्कीम पर निवेशकों को कई बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से भी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) कुछ ऐसी स्कीम हैं। जहां 7 फीसदी से ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। वहीं एक अन्य पॉपुलर स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra -KVP) है। जिसमें सालाना 6.9 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा उठा सकते हैं।
किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है। लोग भरोसा करके इस स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। इस स्कीम में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं है। कोई भी वयस्क नागरिक अपना अकाउंट खुलवा सकता है। आप चाहें तो 3 लोगों के नाम पर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
यह स्कीम आपकी जमा राशि को 10 साल और 4 महीने यानी 124 महीने में दोगुना कर सकती है। अगर आप आज 1 लाख रुपये का KVP डिपॉजिट शुरू करते हैं तो यह अगले 124 महीनों में बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाएंगे। KVP डिपॉजिट पर मौजूदा समय में 6.9 फीसदी की दर सालाना ब्याज मिल रही है। इसमें FD के मुकाबले अधिक ब्याज मिल रही है। KVP में कम से कम 1000 रुपये निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इसमें निवेश की अधिकतम लिमिट नहीं है। आप कितने भी केवीपी खाते खोल सकते हैं।
टैक्स में छूट मिलेगी क्या?
किसान विकास पत्र स्कीम इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत आती है। लिहाजा इसमें 80 C के तहत टैक्स में छूट हासिल की जा सकती है। अगर आप इस स्कीम में 50,000 रुपये से अधिक का निवेश करते हैं। तब आपको पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगी। किसान विकास पत्र स्कीम को गांरटी के तौर पर इस्तेमाल कर आप लोन भी ले सकते हैं।