पोस्ट ऑफिस स्कीम या फिर बैंक FD किसमें मिलता है ज्यादा फायदा, जानें इंट्रेस्ट रेट से लेकर मेच्योरिटी तक की सारी डिटेल

FD vs Post Office Scheme: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। मौजूदा वक्त में कई सारे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 6-7 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी Post Office की स्मॉल सेविंग योजनाओं पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। केंद्रीय बजट 2023 में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में जमा किए जाने वाली रकम की सीमा को बढ़ा दिया गया है। इस लिमिट को 50% तक बढ़ा दिया गया है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 8:36 PM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस स्कीम या फिर बैंक FD किसमें मिलता है ज्यादा फायदा, जानें इंट्रेस्ट रेट से लेकर मेच्योरिटी तक की सारी डिटेल

RBI ने एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर दिया है। जिसके बाद से ही कई सारे बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। मौजूदा वक्त में कई सारे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 6-7 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी Post Office की स्मॉल सेविंग योजनाओं पर इंट्रेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस योजनाओं में हमेशा से ही बैंक एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता था। आइये जानते हैं कि इंट्रेस्ट रेट में इजाफे के बाद पोस्ट ऑफिस स्कीम और बैंक एफडी में से क्या ज्यादा फायदेमंद है।

पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में मिलता है ज्यादा ब्याज का फायदा

केंद्रीय बजट 2023 में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में जमा किए जाने वाली रकम की सीमा को बढ़ा दिया गया है। इस लिमिट को 50% तक बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में ज्यादा रिटर्न का फायदा मिल सकता है। आइये जानते हैं कि SBI, HDFC और ICICI बैंक की एफडी योजनाओं और पोस्ट ऑफिस की SCSS, PPF, नेशनल सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि स्कीम पर कितना इंट्रेस्ट रेट मिलता है?


SBI FD इंट्रेस्ट रेट

भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिलहाल 7 दिनों से 10 साल तक की समय सीमा के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की पेशकश करता है। एसबीआई की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर मौजूदा समय में 3.50% से 7.25% के बीच ब्याज का फायदा मिलता है।

ये 10 बैंक सीनियर सिटीजन को दे रहे हैं FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें लिस्ट

HDFC बैंक FD इंट्रेस्ट रेट

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC बैंक 7 दिन से 10 साल तक की एफडी योजना के लिए 3% से 7% के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है। वहीं सीनियर सिटीजन्स के लिए यह इंट्रेस्ट रेट 3.50% से 7.75% के बीच है।

ICICI बैंक FD इंट्रेस्ट रेट

ICICI बैंक नियमित नागरिकों के लिए 7 दिनों से 10 साल तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3% से 7% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 7.50% के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।

पोस्ट ऑफिस SCSS स्कीम

बजट 2023 में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम में रकम जमा करने की सीमा को बढ़ा दिया है। पहले इस स्कीम में रकम जमा करने की सीमा 15 लाख रुपये थी जिसे की अब बढ़ा कर 30 लाख रुपये कर दिया गया है। इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है और ब्याज की दर 8 फीसदी है।

पोस्ट ऑफिस PPF स्कीम

पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रॉविडेंट फंड सबसे पसंदीदा लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम में से एक है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 15 साल की है। वहीं इस योजना में फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

पोस्ट ऑपिस की इस योजना में मेच्योरिटी पीरियड 5 सालों का है। साथ ही मौजूदा वक्त में पोस्ट ऑफिस की इस योजना में सात फीसदी के हिसाब से इंट्रेस्ट रेट का फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में तिमाही के हिसाब से ब्याज मिलता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

यह योजना पोस्ट ऑफिस की सबसे फेमस स्कीमों में से एक है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेशकों को EEE का फायदा मिलता है। यानी कि निवेशकों को पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में इनवेस्टमेंट, ब्याज और मेच्योरिटी रकम तीनों पर टैक्स में छूट का लाभ मिलता है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है।

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2023 8:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।