पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) लोगों के लिए अलग अलग तरह की छोटी बचत योजनाओं की पेशकश करता है। इन स्कीमों में आप बेहद ही कम रकम लगा कर अच्छी खासी सेविंग कर सकते हैं। अब सरकार ने पोस्ट ऑफिस योजनाओं में निवेश करने वालों को बड़ी खुशखबरी देते हुए इन पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा भी दिया है। अगर आप सेविंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं के अलावा बैंकों ने भी अपनी एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है। ऐसे में हमारे लिए यह जान लेना भी काफी जरूरी है कि पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट या फिर बैंक एफडी में हमें कहां पर ज्यादा फायदा मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर कितना बढ़ा है ब्याज
सरकार ने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है। नई ब्याज दरें अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए लागू होंगी। ताजा इजाफे के बाद पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर इंटरेस्ट रेट एक साल के लिए 6.6% से बढ़कर 6.8% हो गया है। वहीं 2 साल के जमा पर यह इंटरेस्ट रेट 6.9 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी का हो गया है। 3 साल के लिए इंटरेस्ट रेट 6.9 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी का हो गया है। वहीं 5 साल के लिए इंटरेस्ट रेट 7.5 फीसदी का हो गया है।
बैंक की एफडी पर मिल रहा कितना ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 साल से 2 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों को 6.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहा है। वहीं 2 साल से 3 साल की एफडी के लिए ब्याज 7 फीसदी है। वहीं HDFC बैक 1 साल से 15 महीने तक की अवधि पर 6.60 फीसदी और 15 से 18 महीने से कम की अवधि पर 7.10 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष से 15 महीने से कम अवधि के लिए 6.70% की ब्याज दर और 15 महीने से 2 वर्ष से कम अवधि के लिए 7.10% की ब्याज दर प्रदान करता है। बैंक 2 साल से 5 साल से कम पर 7% की पेशकश करता है।