सेविंग और इनवेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की योजनाएं (Post Office Scheme) आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस योजनाएं ना केवल आपको बेहतर इंटरेस्ट रेट पर शानदार रिटर्न देती हैं बल्कि यहां पर आपको सरकारी सुरक्षा की गारंटी भी मिलती है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाओं में टैक्स बेनिफिट भी मिलता है। जिस लिहाज से पोस्ट ऑफिस योजनाएं आपके लिए इनवेस्टमेंट और सेविंग के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ऐसे में आइये जान लेते हैं पोस्ट ऑफिस की उन योजनाओं के बारे में जिनमें इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी से भी ज्यादा है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SCSS)
पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर सीनियर सिटीजन्स यानी बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी। पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स स्कीम बाकी सभी योजनाओं में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर करती है। फिलहाल पोस्ट ऑफिस की यह योजना 8.2 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में 55-60 साल तक के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो कि रिटायर हो गई हैं वे अपना खाता खुलवा सकते हैं। स्कीम के तहत मिनिमम 1000 रुपये से भी अकाउंट खुलावाया जा सकता है। इसके अलावा योजना के तहत आप मैक्सिमम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि यह इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Post Office SSY) पोस्ट ऑफिस की दूसरी ऐसी योजना है जिसमें आपको 8 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस की यह योजना खास तौर पर बेटियों को ध्यान में रखकर शुरू की गई थी। फिलहाल इस स्कीम में इनवेस्ट करने पर आपको 8 फीसदी सालाना के हिसाब से कंपाउंड इंटरेस्ट का बेनिफिट मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में केवल 250 रुपये से भी आपनी बिटिया अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि सुकन्या समृद्धि योजना इनकम टैक्स ऐक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट देती है।