भारत में अभी भी अधिकतर लोग सेविंग और इनवेस्टमेंट (Saving And Investment) के लिहाज से सबसे ज्यादा भरोसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर करते हैं। पिछले कुछ वक्त में लगभग हर एक प्राइवेट और सरकारी छोटे, बड़े बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया गया है। हालांकि अभी भी कई सारी सरकारी निवेश और बचत योजनाएं ऐसी हैं जहां पर एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से कई सारी सेविंग और इनवेस्ट स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इन योजनाओं में आपको बैंक एफडी से ज्यादा फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में।
किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक फिक्स रेट वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें एक तय लिमिट टाइम है जो कि 115 महीने का है। पोस्ट ऑफिस की ऑफीशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अगर आप इस अवधि तक इस योजना में अपना पैसा लगाते हैं तो आपका निवेश दोगुना हो जाएगा। इस योजना का लाभ आप भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस से जाकर उठा सकते हैं।
कितना है इस योजना में ब्याज
अगर पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में दिए जाने वाले ब्याज दर की बात करें तो फिलहाल यह स्कीम 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है। योजना के तहत आप केवल 1000 रुपये से भी अपना खाता खोल सकते हैं। वहीं इस योजना में निवेश करने की कोई भी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। योजना में चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा मिलता है। हालांकि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम को खास तौर पर किसानों के लिए बनाया गया है पर कोई भी इस योजना का लाभ उठा सकता है।