Get App

पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम देती है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, इतने समय के बाद दोगुना हो जाता है जमा किया हुआ पैसा

कई सारी सरकारी निवेश और बचत योजनाएं ऐसी हैं जहां पर एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से कई सारी सेविंग और इनवेस्ट स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इन योजनाओं में आपको बैंक एफडी से ज्यादा फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 30, 2023 पर 2:32 PM
पोस्ट ऑफिस की KVP स्कीम देती है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज, इतने समय के बाद दोगुना हो जाता है जमा किया हुआ पैसा
किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक फिक्स रेट वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें एक तय लिमिट टाइम है जो कि 115 महीने का है

भारत में अभी भी अधिकतर लोग सेविंग और इनवेस्टमेंट (Saving And Investment) के लिहाज से सबसे ज्यादा भरोसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर करते हैं। पिछले कुछ वक्त में लगभग हर एक प्राइवेट और सरकारी छोटे, बड़े बैंकों की तरफ से फिक्स्ड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट में इजाफा किया गया है। हालांकि अभी भी कई सारी सरकारी निवेश और बचत योजनाएं ऐसी हैं जहां पर एफडी से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है। सरकार की तरफ से कई सारी सेविंग और इनवेस्ट स्कीम चलाई जा रही हैं जिनका संचालन पोस्ट ऑफिस की तरफ से किया जाता है। इन योजनाओं में आपको बैंक एफडी से ज्यादा फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़ी हर एक तरह की जानकारी के बारे में।

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक फिक्स रेट वाली स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें एक तय लिमिट टाइम है जो कि 115 महीने का है। पोस्ट ऑफिस की ऑफीशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अगर आप इस अवधि तक इस योजना में अपना पैसा लगाते हैं तो आपका निवेश दोगुना हो जाएगा। इस योजना का लाभ आप भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस से जाकर उठा सकते हैं।

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने FD इंटरेस्ट रेट में किया बदलाव, जानें अब किस हिसाब से मिल रहा रिटर्न का फायदा

कितना है इस योजना में ब्याज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें