मौजूदा समय में अच्छा खासा पैसा बनाने के लिए इनवेस्टमेंट और सेविंग दोनों ही जरूरी हैं। इनवेस्टमेंट के जरिए हम अपने पैसों से और भी ज्यादा पैसा बना सकते हैं तो वहीं सेविंग में बचाए गए पैसे हमारे बुरे वक्त में काफी काम आते हैं। हालांकि कई सारे लोग निवेश से संबंधित जोखिमों के चलते अपना पैसा कहीं पर इनवेस्ट करने से बचते हैं। ऐसे लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) की योजनाएं बेहद काम की साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं पर सरकारी सुरक्षा के साथ ही साथ काफी अच्छा रिटर्न और ब्याज भी मिलता है। अगर आप रिटायरमेंट के लिहाज से इनवेस्टमेंट प्लान कर रहे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (Post Office PPF) में निवेश कर सकते हैं।
क्या है पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम
पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम में निवेश करके आप अपने लिए एक अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि यहां पर आपको कई सारे बैंकों से ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा और आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। इस योजना में इंटरेस्ट रेट सरकार तय करती है और हर तीसरे महीने इसकी समीक्षा भी की जाती है। फिलहाल पीपीएफ पर 7.1 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है।
किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है खाता
भारत के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा आप बैंक जाकर भी इस योजना में अपना खाता खुलवा सकते हैं। खाते का मेच्योरिटी पीरियड 15 साल तय किया गया है। हालांकि इस योजना में मेच्योरिटी पीरियड को बढ़ाया भी जा सकता है।
एक उदाहरण से अगर समझा जाए तो अगर आप पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम में हर महीने 12,500 रुपये 15 सालों के लिए जमा करते हैं तो मेच्योरिटी के बाद आपको 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। 15 सालों के दौरान आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये का होगा और इंटरेस्ट के तौर पर आपको 18.18 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप इस योजना को पांच-पांच साल के लिए दो बार आगे बढ़ाते हैं तो आपको 25 साल में 1.03 करोड़ रुपये का रिटर्न मिलेगा।