सरकारी योजना पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (PPF Scheme) सेविंग करने के लिए काफी शानदार स्कीम साबित हो सकती है। यह एक लंबी अवधि वाली योजना है, जिसमें आप लंबे वक्त के लिए आप अपने पैसे जमा कर सकते हैं। हालांकि आप पीपीएफ अकाउंट को अपने बच्चों के लिए भी शुरू कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट आपके बच्चों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। पब्लिक प्रोविंडेट फंड स्कीम, 2019 के पैराग्राफ 3 के मुताबिक कोई भी माता-पिता या फिर कानूनी अभिभावक नाबालिग बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते हैं। हालांकि एक व्यक्ति के नाम पर इसमें एक से ज्यादा खाता नहीं खुलवाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक नाबालिग बच्चे के पीपीएफ खाते में पैसा जमा करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
जानें क्या है नाबालिगों के खाता खोलने के फायदे
पीपीएफ खाते (PPF Account) की सबसे खास बात यह है कि इसकी लॉकइन अवधि 15 सालों की है। ऐसे में अगर आपका बच्चा 18 साल का यानी बालिग हो जाता है तो वह यह खुद यह फैसला ले सकता है कि वह अपना खाता बंद कर सकता है या फिर आगे बढ़ा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक 15 साल तक के लंबे लॉकइन पीरियड की वजह से अगर बच्चों का पीपीएफ खाता कम उम्र में खोला जाता है तो भविष्य में लॉक इन से बचा जा सकता है। साथ ही इस खाते के तहत निवेश की जाने वाली रकम अधिकतम 1.5 लाख तक हो सकती है।
अगर आप कम जोखिम वाली योजना में अपना पैसा लगाना चाह रहे हैं तो आप पीपीएफ स्कीम को चुन सकते हैं। हालांकि आपके बच्चे के 18 साल के होने पर ब्याज दर कम भी हो सकती है। फिलहाल यह योजना 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर ऑफर करती है। कुछ वक्त पहले तक इसी योजना में 12 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर की जा रही थी। साथ ही यह योजना EEE यानी एग्जेम्पशन, एग्जेम्पशन, एग्जेम्पशन का फायदा मिलता है।