Credit Cards

PMVVY Scheme: वरिष्ठ नागरिकों को 31 मार्च तक मिलेगा पेंशन का फायदा, जानिए क्या है योजना

PMVVY Scheme: मोदी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 7.4 फीसदी की दर सालाना ब्याज मिल रही है। वरिष्ठ नागिरक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। वहीं पति-पत्नी मिलकर 30 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना का लाभ 31 मार्च तक लिया जा सकता है

अपडेटेड Jan 22, 2023 पर 11:29 AM
Story continues below Advertisement
LIC की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते हैं

PMVVY Scheme: अगर आप वरिष्ठ नागरिक की कैटेगरी में आते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY) में हिस्सा लेने के लिए आपके पास सिर्फ 3 महीने का समय बचा है। केंद्र सरकार की पेंशन योजना है। जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) की ओर से जारी की जाती है। इसमें सालाना 7.4 फीसदी की दर ब्याज मिल रही है। अगर बजट 2023 में इस योजना को आगे बढ़ाने का नहीं लिया गया तो 31 मार्च 2023 के बाद इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 60 साल की उम्र पार कर चुके नागरिकों के लिए है। इसमें निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को मंथली पेंशन की गारंटी मिलती है। कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक इस स्‍कीम में निवेश करके हर महीने 9,250 रुपये तक की पेंशन हासिल कर सकते हैं।

10 साल बाद मिल जाते हैं पूरे पैसे


निवेश राशि पर हुए इंटरेस्ट इनकम के आधार पर निवेशकों को मंथली पेंशन का फायदा मिलता है। मैरिड कपल यानी पति पत्‍नी दोनों चाहें तो 60 साल की उम्र के बाद इस LIC PMVVY का लाभ उठा सकते हैं। अगर पति और पत्नी दोनों लोग इस योजना में 15-15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो उन्हें 30 लाख रुपये पर सालाना करीब 18,500 रुपये हर महीने पेंशन मिलेगी। अगर इस स्कीम में एक ही शख्स 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो हर महीने 9250 रुपये पेंशन मिलेगी। PMVVY स्कीम की सबसे खास बात ये है कि 10 साल के बाद निवेशक को पूरा निवेश रकम भी वापस मिल जाती है।

Tax-Saving FDs: ये एफडी कराने पर ₹1.5 लाख तक बचेगा टैक्स, बैंक से मिलेगा 7.6% तक का ब्याज

जानिए क्या है योजना

पीएमवीवीवाई योजना में हर महीने, तिमाही, छह माह और सालाना आधार पर निवेश कर सकते हैं। इस योजना में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 9250 रुपये तक मासिक पेंशन ली जा सकती है। आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये आपके निवेश पर निर्भर करता है। इसमें पेंशन पाने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना का भी विकल्‍प दिया जाता है। आप अपनी स्‍वेच्‍छा से इस विकल्‍प को चुन सकते हैं।

कब शुरू हुई योजना

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना पेंशन योजना को 4 मई 2017 को शुरू किया था। इसका लाभ 31 मार्च 2023 तक मिल सकता है। केंद्र सरकार ने साल 2018-2019 के बजट भाषण में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिकतम सीमा बढ़कर 7.50 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया है। इसे LIC के जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।