Credit Cards

सर्वोदय SFB ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर बढ़ाया ब्याज, अब 9.1 फीसदी के हिसाब से मिल रहा इंटरेस्ट

अब प्राइवेट सेक्टर के एक स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने भी अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। अब सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहक इस बैंक की एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट हासिल कर सकते हैं। एक बयान में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने 07 अगस्त, 2023 से अपनी फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को अपडेट कर दिया है

अपडेटेड Aug 07, 2023 पर 6:29 PM
Story continues below Advertisement
प्राइवेट सेक्टर के एक स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने भी अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है

पिछले कुछ दिनों में सभी तरह के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरफ से एफडी (FD) पर ऑफर किए जाने वाले ब्याज में काफी शानदार इजाफा किया गया है। इसमें आम नागरिकों और सानियर सिटीजन्स दोनों ही कटेगरी के ग्राहकों को बैंक एफडी पर बढ़े हुए ब्याज दरों का फायदा दिया जा रहा है। ऐसे में अब प्राइवेट सेक्टर के एक स्मॉल फाइनेंस बैंक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने भी अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। अब सीनियर सिटीजन्स की कटेगरी में आने वाले ग्राहक इस बैंक की एफडी पर 9 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट हासिल कर सकते हैं।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने बढ़ाया ब्याज

एक बयान में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने 07 अगस्त, 2023 से अपनी फिक्सड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट को अपडेट कर दिया है। बैंक ने 5 सालों के लिए अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर किए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में 85 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है। बैंक ने कहा कि नए बदलाव के बाद, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि को आम जनता के लिए 4.00% से 8.60% और सीनियर सिटीजन्स के लिए 4.50% से 9.10% का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। नियमित ग्राहकों को अब 2 साल से 3 साल की जमा राशि पर 8.60% ब्याज दर मिल सकती है, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 9.10% ब्याज दर मिल सकती है।

LIC Policy: एलआईसी पॉलिसी में हर महीने करिये 7,572 रुपये का निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 54 लाख, जानें ये सुपरहिट योजना


क्या है इंटरेस्ट रेट

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 4 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 4.5 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 4.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 4.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर आम नागरिकों को 4.5 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 5 फीसदी तक का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। 91 दिन से 6 महीने की एफडी पर यह बैंक आम नागरिकों को 5 फीसदी और और सीनियर सिटीजन्स को 5.5 फीसदी तक का इंटरेस्ट ऑफर किया जा रहा है। यह बैंक 3 साल से ज्यादा और 5 साल से कम की एफडी पर 9.1 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट मिल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।